ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ में दो दिवसीय लॉकडाउन, पहले दिन अधिकारियों ने लिया शहर का जायजा

चित्तौड़गढ़ में कोरोना संक्रमण को देखते हुए शनिवार और रविवार को लॉकडाउन घोषित किया गया है. जिसके तहत शनिवार को जिला प्रशासन ने शहर में का जायजा लिया. जिला कलेक्टर ने लोगों से नियमों की पालना करने की अपील की है.

चित्तौड़गढ़ न्यूज, lockdown in Chittaurgarh
लॉकडाउन का पहला दिन सफल
author img

By

Published : Aug 23, 2020, 9:00 AM IST

चित्तौड़गढ़. जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने शनिवार और रविवार को लॉकडाउन लगाया गया है. लॉकडाउन के पहले दिन शनिवार को अधिकारियों ने शहर का जायजा लिया. जिसके बाद अधिकारियों ने बताया कि लॉकडाउन का पहला दिन सफल रहा है. रविवार को भी इसकी सख्ती से पालना करवाई जाएगी.

लॉकडाउन का पहला दिन सफल

जानकारी के अनुसार दो दिवसीय लॉकडाउन के पहले दिन शनिवार को जिला कलेक्टर केके शर्मा, पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव, अतिरिक्त जिला कलक्टर मुकेश कलाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह, पुलिस उप अधीक्षक अमितसिंह सहित प्रशासनिक और पुलिस के अधिकारियों ने पूरे शहर का भ्रमण किया. उन्होंने लॉकडाउन के दौरान शहर में कानून और व्यवस्था की जानकारी ली. शहर में दौरे के बाद जिला कलेक्टर केके शर्मा ने बताया कि शनिवार को चित्तौड़गढ़ शहर में लॉकडाउन पूरी तरह से सफल रहा है. कुछ बैंक और अन्य प्रतिष्ठान खुले हैं. इसके चलते कुछ शहरवासी अपने घरों से बाहर जरूर निकले हैं तो कोई चिकित्सालय के लिए भी निकला है. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने के लिए लोगों को खुद ही जागरूक होना पड़ेगा और कोरोना नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ हमें ही रोकना और टोकना होगा. इससे लोग कोरोना के प्रति जागरूक रहे.

यह भी पढ़ें. प्रदेश में कोरोना के 1,310 नए मामले आए सामने, अकेले जयपुर से 259, कुल आंकड़ा 69,264

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के अभियान 'टोको कोरोना को फैलने से रोको' के तहत हर लोग जागरूक हो और इसकी पालना करें. इधर, पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने कहा कि प्रशासन द्वारा चलाया गया अभियान का अगर जिले का हर व्यक्ति ईमानदारी से पालन करें और लोगों को करवाए तो शायद कोरोना संक्रमण पर हम विजय प्राप्त कर सकते हैं.

उन्होंने कहा कि पुलिस नहीं चाहती कि हर व्यक्ति का चालन बनाया जाए पर जब लोग नियमों की अनदेखी करते हैं तो पुलिस को चालान बनाना पड़ता है. इससे वह भविष्य में कोरोना के प्रति गंभीर रहे और अपने और अपने परिवार के साथ ही शहरवासियों को भी सुरक्षित रखने में मदद करें.

चित्तौड़गढ़. जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने शनिवार और रविवार को लॉकडाउन लगाया गया है. लॉकडाउन के पहले दिन शनिवार को अधिकारियों ने शहर का जायजा लिया. जिसके बाद अधिकारियों ने बताया कि लॉकडाउन का पहला दिन सफल रहा है. रविवार को भी इसकी सख्ती से पालना करवाई जाएगी.

लॉकडाउन का पहला दिन सफल

जानकारी के अनुसार दो दिवसीय लॉकडाउन के पहले दिन शनिवार को जिला कलेक्टर केके शर्मा, पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव, अतिरिक्त जिला कलक्टर मुकेश कलाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह, पुलिस उप अधीक्षक अमितसिंह सहित प्रशासनिक और पुलिस के अधिकारियों ने पूरे शहर का भ्रमण किया. उन्होंने लॉकडाउन के दौरान शहर में कानून और व्यवस्था की जानकारी ली. शहर में दौरे के बाद जिला कलेक्टर केके शर्मा ने बताया कि शनिवार को चित्तौड़गढ़ शहर में लॉकडाउन पूरी तरह से सफल रहा है. कुछ बैंक और अन्य प्रतिष्ठान खुले हैं. इसके चलते कुछ शहरवासी अपने घरों से बाहर जरूर निकले हैं तो कोई चिकित्सालय के लिए भी निकला है. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने के लिए लोगों को खुद ही जागरूक होना पड़ेगा और कोरोना नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ हमें ही रोकना और टोकना होगा. इससे लोग कोरोना के प्रति जागरूक रहे.

यह भी पढ़ें. प्रदेश में कोरोना के 1,310 नए मामले आए सामने, अकेले जयपुर से 259, कुल आंकड़ा 69,264

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के अभियान 'टोको कोरोना को फैलने से रोको' के तहत हर लोग जागरूक हो और इसकी पालना करें. इधर, पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने कहा कि प्रशासन द्वारा चलाया गया अभियान का अगर जिले का हर व्यक्ति ईमानदारी से पालन करें और लोगों को करवाए तो शायद कोरोना संक्रमण पर हम विजय प्राप्त कर सकते हैं.

उन्होंने कहा कि पुलिस नहीं चाहती कि हर व्यक्ति का चालन बनाया जाए पर जब लोग नियमों की अनदेखी करते हैं तो पुलिस को चालान बनाना पड़ता है. इससे वह भविष्य में कोरोना के प्रति गंभीर रहे और अपने और अपने परिवार के साथ ही शहरवासियों को भी सुरक्षित रखने में मदद करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.