ETV Bharat / state

बिंदोली में डीजे की बुकिंग को लेकर विवाद...पुलिस ने 8 लोगों को लिया हिरासत में...जानिए क्या है मामला - 8 detained in dispute over DJ booking

चित्तौड़गढ़ जिले के पारसोली थाना क्षेत्र में बिंदोली के लिए डीजे बुकिंग को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि मामला थाने पहुंच (Dispute in DJ booking in Chittorgarh) गया. इस मामले में पुलिस ने 8 लोगों को हिरासत में लिया है. ​एक परिवार ने जिस डीजे को बुक किया था, उसने तय तिथि पर आने से मना कर दिया. इस पर परिवार ने अन्य डीजे को बुला लिया. इससे नाराज पहले वाले डीजे ने बुकिंग का पूरा पैसा देने को कहा. मना करने पर पीड़ित परिवार पर हमला कर दिया.

Dispute in DJ booking in Chittorgarh, 8 detained by police
बिंदोली में डीजे की बुकिंग को लेकर विवाद...पुलिस ने 8 लोगों को लिया हिरासत में...जानिए क्या है मामला...
author img

By

Published : May 11, 2022, 4:15 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले के पारसोली थाना क्षेत्र के एक गांव में बिंदोली में डीजे की बुकिंग को लेकर विवाद हो गया. इस मामले में पुलिस ने 8 जनों को हिरासत में लिया (8 detained in dispute over DJ booking) है. मामले की सूचना पर बेगूं पुलिस उप अधीक्षक रतना राम देवासी और पारसोली थानाधिकारी लोकपाल सिंह मौके पर पहुंचे और मामला शांत करवाया.

बेगूं पुलिस उप अधीक्षक ने बताया कि पारसोली थाना क्षेत्र के दुगार गांव में 8 मई को गणेश सालवी की बिंदोली निकलने वाली थी. उसके लिए डीजे वाले रतनलाल मीणा को 16 हजार एडवांस देकर बुकिंग की गई थी, लेकिन उस दिन गांव में किसी की मौत हो जाने के कारण बिंदोली निकालना निरस्त हो गया था. गणेश ने उसके बाद 10 मई को बिंदोली निकालने की तिथि तय की. इसी तिथि को रतनलाल की कहीं और बुकिंग थी. इसी बीच गणेश और उसके परिवार जनों ने किसी अन्य डीजे वाले को बुला लिया, जिससे रतनलाल गुस्सा हो गया. उसने कहा कि जो एडवांस दिया है, वह वापस नहीं लौटाए जाएंगे और बाकी के भी पैसे देने पड़ेंगे.

पढ़ें: दबंगों को रास नहीं आई दलित बेटी की घोड़ी पर बिंदोली, महिलाओं के फाड़े कपड़े और की मारपीट

इस पर गणेश के परिवार ने पैसे देने से मना कर दिया. रतनलाल ने गांव के ही कुछ युवकों के साथ मिल कर गणेश के परिवार पर हमला कर दिया. इस घटना के बाद गांव में विवाद उत्पन्न हो गया. इसकी सूचना पर थानाधिकारी पारसोली लोकपाल सिंह मौके पर पहुंचे. थानाधिकारी ने इसकी जानकारी डिप्टी रतनाराम देवासी को भी दी थी. मौके पर देवासी भी पहुंचे, जहां पर लोगों के साथ समझाइश की गई. गणेश के परिवार ने युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया. इसके बाद पुलिस ने रतनलाल मीणा सहित अन्य युवकों को भी हिरासत में ले लिया.

चित्तौड़गढ़. जिले के पारसोली थाना क्षेत्र के एक गांव में बिंदोली में डीजे की बुकिंग को लेकर विवाद हो गया. इस मामले में पुलिस ने 8 जनों को हिरासत में लिया (8 detained in dispute over DJ booking) है. मामले की सूचना पर बेगूं पुलिस उप अधीक्षक रतना राम देवासी और पारसोली थानाधिकारी लोकपाल सिंह मौके पर पहुंचे और मामला शांत करवाया.

बेगूं पुलिस उप अधीक्षक ने बताया कि पारसोली थाना क्षेत्र के दुगार गांव में 8 मई को गणेश सालवी की बिंदोली निकलने वाली थी. उसके लिए डीजे वाले रतनलाल मीणा को 16 हजार एडवांस देकर बुकिंग की गई थी, लेकिन उस दिन गांव में किसी की मौत हो जाने के कारण बिंदोली निकालना निरस्त हो गया था. गणेश ने उसके बाद 10 मई को बिंदोली निकालने की तिथि तय की. इसी तिथि को रतनलाल की कहीं और बुकिंग थी. इसी बीच गणेश और उसके परिवार जनों ने किसी अन्य डीजे वाले को बुला लिया, जिससे रतनलाल गुस्सा हो गया. उसने कहा कि जो एडवांस दिया है, वह वापस नहीं लौटाए जाएंगे और बाकी के भी पैसे देने पड़ेंगे.

पढ़ें: दबंगों को रास नहीं आई दलित बेटी की घोड़ी पर बिंदोली, महिलाओं के फाड़े कपड़े और की मारपीट

इस पर गणेश के परिवार ने पैसे देने से मना कर दिया. रतनलाल ने गांव के ही कुछ युवकों के साथ मिल कर गणेश के परिवार पर हमला कर दिया. इस घटना के बाद गांव में विवाद उत्पन्न हो गया. इसकी सूचना पर थानाधिकारी पारसोली लोकपाल सिंह मौके पर पहुंचे. थानाधिकारी ने इसकी जानकारी डिप्टी रतनाराम देवासी को भी दी थी. मौके पर देवासी भी पहुंचे, जहां पर लोगों के साथ समझाइश की गई. गणेश के परिवार ने युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया. इसके बाद पुलिस ने रतनलाल मीणा सहित अन्य युवकों को भी हिरासत में ले लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.