ETV Bharat / state

चितौड़गढ़ पहुंचे DGP भूपेंद्र यादव, बोले- लॉकडाउन में अच्छा काम कर रही पुलिस

डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव राजस्थान के सभी जिलों का दौरा कर रहे हैं. इसी क्रम में गुरुवार शाम को डीजीपी ने चित्तौड़गढ़ का दौरा किया. उन्होंने कलेक्ट्री चौराहे पहुंचकर जिला कलेक्टर चेतनराम देवड़ा से कोरोना वायरस को लेकर जानकारी ली. उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. डीजीपी यादव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, कि चित्तौड़गढ़ जिला भाग्यशाली जिले में से एक है जो कोरोना वायरस से मुक्त है.

chittorgarh news, corona virus, चित्तौड़गढ़ न्यूज, कोरोना वायरस
पुलिस महानिदेशक पहुंचे चितौड़गढ़
author img

By

Published : Apr 23, 2020, 8:59 PM IST

चित्तौड़गढ़. राजस्थान के पुलिस महानिदेशक भूपेंद्र सिंह ने कोरोना वायरस के दौरान जारी लॉकडाउन में पुलिस व्यवस्था को लेकर गुरुवार को चित्तौड़गढ़ का दौरा किया. यहां उन्होंने जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से जिले का हाल जाना और आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने पुलिस के कार्य पर संतोष जताया.

पुलिस महानिदेशक पहुंचे चितौड़गढ़

बता दें, कि जानकारी के अनुसार डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव राजस्थान के सभी जिलों का दौरा कर रहे हैं. इसी क्रम में गुरुवार शाम को डीजीपी ने चित्तौड़गढ़ का दौरा किया. उन्होंने कलेक्ट्री चौराहे पहुंचकर जिला कलेक्टर चेतनराम देवड़ा से कोरोना वायरस को लेकर जानकारी ली. उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. डीजीपी यादव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, कि चित्तौड़गढ़ जिला भाग्यशाली जिले में से एक है जो कोरोना वायरस से मुक्त है. इसलिए यहां लॉकडाउन का प्रेशर भी कम है. पुलिस के साथ-साथ कोरोना वायरस से बचाव के लिए जो भी विभाग कार्य कर रहे हैं, सभी ने अच्छा कार्य किया है.

उन्होंने बताया, कि मेरा मुख्य उद्देश्य यह है कि यदि कोई जिले में कमियां होती है तो उसे दूर किया जा सके. यदि कोई परेशानी है तो आपस में बात कर कमियों को दूर कर सके. आपस में समन्वय बना हुआ है या नहीं, यह देखना भी मेरा काम है जिससे इसमें और भी अधिक इंप्रूव किया जा सके. डीजीपी यादव अजमेर, जोधपुर, उदयपुर होते हुए गुरुवार शाम चित्तौड़गढ़ पहुंचे. उन्होंने कहा, कि सभी जगह पर कार्य सुचारू रूप से चल रहा है. सभी विभाग अपनी ओर से मेहनत कर रहे हैं, लेकिन पुलिस का कार्य थोड़ा ज्यादा मुश्किल है. हमें अप्रिय कार्य ज्यादा करना पड़ता है, जैसे कि लोगों को रोकना, चालान काटना, पाबंद करना, गिरफ्तार करना. लेकिन खुशी की बात यह है कि इसके अतिरिक्त पुलिस ने जरूरतमंद लोगों की मदद भी की है. संकट आने पर लोगों को सहायता दी है.

पढ़ेंः कई बीमारियों के लिए रामबाण का काम करता है 'काला गेहूं'...अलवर में किसान ने किया 27 मन का उत्पादन

इसके लिए मुझे लगता है, कि लोगों में पुलिस को लेकर अच्छी भावनाएं आई है. इसलिए राजस्थान में अधिकांश लोग समझाने पर समझ रहे हैं. राजस्थान में बल का प्रयोग करने की बहुत कम आवश्यकता पड़ी है, लेकिन यदि कोई नहीं समझता है तो उसके साथ सख्ती जरुर बरती जाएगी. डीजी के निरीक्षण के दौरान उदयपुर रेंज आईजी विनीता ठाकुर, एसपी दीपक भार्गव, एएसपी सरिता सिंह, डीएसपी शाहना खान आदि मौजूद थे.

चित्तौड़गढ़. राजस्थान के पुलिस महानिदेशक भूपेंद्र सिंह ने कोरोना वायरस के दौरान जारी लॉकडाउन में पुलिस व्यवस्था को लेकर गुरुवार को चित्तौड़गढ़ का दौरा किया. यहां उन्होंने जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से जिले का हाल जाना और आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने पुलिस के कार्य पर संतोष जताया.

पुलिस महानिदेशक पहुंचे चितौड़गढ़

बता दें, कि जानकारी के अनुसार डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव राजस्थान के सभी जिलों का दौरा कर रहे हैं. इसी क्रम में गुरुवार शाम को डीजीपी ने चित्तौड़गढ़ का दौरा किया. उन्होंने कलेक्ट्री चौराहे पहुंचकर जिला कलेक्टर चेतनराम देवड़ा से कोरोना वायरस को लेकर जानकारी ली. उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. डीजीपी यादव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, कि चित्तौड़गढ़ जिला भाग्यशाली जिले में से एक है जो कोरोना वायरस से मुक्त है. इसलिए यहां लॉकडाउन का प्रेशर भी कम है. पुलिस के साथ-साथ कोरोना वायरस से बचाव के लिए जो भी विभाग कार्य कर रहे हैं, सभी ने अच्छा कार्य किया है.

उन्होंने बताया, कि मेरा मुख्य उद्देश्य यह है कि यदि कोई जिले में कमियां होती है तो उसे दूर किया जा सके. यदि कोई परेशानी है तो आपस में बात कर कमियों को दूर कर सके. आपस में समन्वय बना हुआ है या नहीं, यह देखना भी मेरा काम है जिससे इसमें और भी अधिक इंप्रूव किया जा सके. डीजीपी यादव अजमेर, जोधपुर, उदयपुर होते हुए गुरुवार शाम चित्तौड़गढ़ पहुंचे. उन्होंने कहा, कि सभी जगह पर कार्य सुचारू रूप से चल रहा है. सभी विभाग अपनी ओर से मेहनत कर रहे हैं, लेकिन पुलिस का कार्य थोड़ा ज्यादा मुश्किल है. हमें अप्रिय कार्य ज्यादा करना पड़ता है, जैसे कि लोगों को रोकना, चालान काटना, पाबंद करना, गिरफ्तार करना. लेकिन खुशी की बात यह है कि इसके अतिरिक्त पुलिस ने जरूरतमंद लोगों की मदद भी की है. संकट आने पर लोगों को सहायता दी है.

पढ़ेंः कई बीमारियों के लिए रामबाण का काम करता है 'काला गेहूं'...अलवर में किसान ने किया 27 मन का उत्पादन

इसके लिए मुझे लगता है, कि लोगों में पुलिस को लेकर अच्छी भावनाएं आई है. इसलिए राजस्थान में अधिकांश लोग समझाने पर समझ रहे हैं. राजस्थान में बल का प्रयोग करने की बहुत कम आवश्यकता पड़ी है, लेकिन यदि कोई नहीं समझता है तो उसके साथ सख्ती जरुर बरती जाएगी. डीजी के निरीक्षण के दौरान उदयपुर रेंज आईजी विनीता ठाकुर, एसपी दीपक भार्गव, एएसपी सरिता सिंह, डीएसपी शाहना खान आदि मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.