चित्तौड़गढ़. जिले की भादसोड़ा थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में हाईवे पर संचालित ढाबे पर पेट्रोलियम पदार्थ चोरी करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. मौके से 550 लीटर पेट्रोलियम पदार्थ भी जब्त किया है. पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि पुलिस टीम को सूचना मिली थी. भादसोड़ा थाना क्षेत्र में चित्तौड़गढ़-उदयपुर हाईवे पर स्थित होटल ओमसाईं ढाबे के पास स्थित उम्मेदपुरा इंडियन ऑयल डिपो से डीजल पेट्रोल भर कर ले जाने वाले टैंकरों से डीजल और पेट्रोल निकाला और बेचा जाता है.
सूचना पर विशेष टीम प्रभारी शिवलाल मीणा के नेतृत्व जिला विशेष टीम और थाना भादसोड़ा थानाधिकारी भवानी शंकर ने पुलिस जाब्ता के साथ संयुक्त कार्रवाई को अंजाम देते हुए ढाबे पर दबिश दी. यहां पर तीन ड्रम में 550 लीटर अवैध डीजल और खाली ड्रम मिले. पुलिस ने एक लोडिंग टेम्पो को भी जप्त किया है. पेट्रोल डीजल की खरीद-फरोख्त करने के लिए आरोपी राजू के पास कोई भी लाइसेंस नहीं था.
ये भी पढ़ें: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के बयान पर खाचरियावास का पलटवार, कहा- पूनिया आमेर में करवा लें मध्यावधि चुनाव
लाइसेंस नहीं होने की वजह से तीन ड्रम में भरा कुल 550 लीटर डीजल और पेट्रोल, खाली ड्रम, एक लोडिंग टेम्पो जब्त किया गया है. ढाबा मालिक राजू मेघवाल टैंकर चालकों से मिलीभगत करके इंडियन ऑयल के टैंकरों से डीजल और पेट्रोल सस्ते दाम में खरीद कर बेचते था. आरोपी के खिलाफ पुलिस ने धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम और धारा 379 आईपीसी में प्रकरण दर्ज किया है.