चित्तौड़गढ़. जिले के बेगूं थाना क्षेत्र में स्थित रायती ग्राम पंचायत सरपंच पति के साथ हुई मारपीट के मामले ने तूल पकड़ लिया है. सरपंच की रिपोर्ट पर जहां पारसोली थानाधिकारी व अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है. वहीं मामले की जांच बेगूं डिप्टी को दी गई है. वहीं प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने चित्तौड़गढ़ पुलिस अधीक्षक से बात कर मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है.
जानकारी के अनुसार बेगूं में रायती ग्राम पंचायत की महिला सरपंच के पति हेमराज धाकड़ का रविवार रात अपहरण कर गंभीर मारपीट की गई थी. इस मामले में सोमवार को महिला सरपंच व भाजपा के पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा और उचित कार्रवाई की मांग की गई थी. इस पर पारसोली थानाधिकारी संजय गुर्जर व अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया.
पारसोली थानाधिकारी पर लगे आरोप व मारपीट के मामले में पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने मामले को गंभीरता से लिया है. मामले की जांच बेगूं थानाधिकारी से हटा कर बेगूं पुलिस उप अधिक्षक राजेन्द्र जैन को सौंप दी है. वारदात के खुलासे को लेकर पुलिस अधीक्षक ने जिला स्पेशल टीम प्रभारी शिवलाल मीणा, एमओबी प्रभारी जयल वर्मा, बेगूं सीआई रतनसिंह के साथ ही भीलवाड़ा एफएसएल टीम प्रभारी की टीम गठित की है. टीम ने मंगलवार शाम बेगूं पहुंच जांच शुरू कर दी है.
पूर्व गृह मंत्री कटारिया ने की चित्तौड़गढ़ एसपी से बात
जानकार सूत्रों ने बताया कि इस मामले को लेकर प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने गंभीरता से लिया है. वहीं पुलिस अधिक्षक चित्तौड़गढ़ से बात कर मामले की और लिखित में पत्र भी लिखा है. इसमें जांच बेगूं थाने से अन्यंत्र उच्च अधिकारी से करवा कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए पीड़ित को न्याय दिलाने का आग्रह किया है.