कपासन (चित्तौड़गढ़). क्षेत्र में रविवार को एक युवक का शव पेड़ पर लटका हुआ मिला. घटना की जानकारी मिलते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को नीचे उतारा गया. वहीं शव को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया हैं.
जानकारी के अनुसार लॉकडाउन की वजह से मृतक अपने घर पर ही रहता था. उसके पिता की मृत्यु हो गई थी. ऐसे में मृतक अपने घर से सांयकाल 6-7 बजे रवाना हुआ. जो घर पर नहीं आया था. वहीं आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया हैं.
पढ़ेंः SPECIAL: लॉकडाउन में किशनगढ़ मार्बल मंडी को अब तक हुआ 8,400 करोड़ का नुकसान
थानाधिकारी संग्राम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर मामला दर्जकर मृतक की मौत के कारणों की जांच की जा रही हैं. वहीं शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौप दिया गया हैं.