ETV Bharat / state

खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में लगी आग, महिला समेत चार लोग झुलसे

भरतपुर में गुरुवार देर शाम को खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में आग लग गई. हादसे में एक ही परिवार के चार लोग झुलस गए. हालत गंभीर में चारों को भरतपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

Cylinder fire in Bharatpur, भरतपुर में सिलेंडर में आग
भरतपुर में सिलेंडर में आग
author img

By

Published : Nov 27, 2020, 5:54 PM IST

भरतपुर. जिले के वैर कस्बा के वार्ड नंबर 6 में गुरुवार देर शाम को खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में आग लग गई. जिससे एक ही परिवार के महिला समेत चार लोग बुरी तरह झुलस गए. सभी घायलों को उपचार के लिए वैर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. जहां से हालत गंभीर होने पर चारों को भरतपुर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.

जानकारी के अनुसार गुरुवार देर शाम करीब 7 बजे वैर कस्बा के वार्ड नंबर 6 में राधा ने अपने घर में खाना बनाने के लिए जैसे ही गैस चूल्हे को चालू किया, वैसे ही सिलेंडर ने आग पकड़ ली. आग इतनी तेज थी कि उसकी चपेट में महिला राधा आ गई. महिला की चीख पुकार सुनकर परिजन उसे बचाने आए और जलते हुए सिलेंडर को बाहर निकाला.

सिलेंडर में लगी आग को बुझाने के प्रयास में एक ही परिवार के जयप्रकाश, मनोहरी और उसका पुत्र जितेंद्र कोली झुलस गए. सिलेंडर में आग लगने की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और कुछ समय बाद दमकल भी आ गई, लेकिन दमकल के पहुंचने से पहले आग पर काबू पा लिया गया.

पढे़ं- केंद्रीय मंत्री शेखावत ने राजस्थान में बढ़ते अपराध को लेकर CM गहलोत पर कसा तंज

आग से झुलसे हुए चारों लोगों को पुलिस की गाड़ी और निजी वाहनों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत को देखकर प्राथमिक उपचार के बाद भरतपुर के लिए रेफर कर दिया.

भरतपुर. जिले के वैर कस्बा के वार्ड नंबर 6 में गुरुवार देर शाम को खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में आग लग गई. जिससे एक ही परिवार के महिला समेत चार लोग बुरी तरह झुलस गए. सभी घायलों को उपचार के लिए वैर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. जहां से हालत गंभीर होने पर चारों को भरतपुर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.

जानकारी के अनुसार गुरुवार देर शाम करीब 7 बजे वैर कस्बा के वार्ड नंबर 6 में राधा ने अपने घर में खाना बनाने के लिए जैसे ही गैस चूल्हे को चालू किया, वैसे ही सिलेंडर ने आग पकड़ ली. आग इतनी तेज थी कि उसकी चपेट में महिला राधा आ गई. महिला की चीख पुकार सुनकर परिजन उसे बचाने आए और जलते हुए सिलेंडर को बाहर निकाला.

सिलेंडर में लगी आग को बुझाने के प्रयास में एक ही परिवार के जयप्रकाश, मनोहरी और उसका पुत्र जितेंद्र कोली झुलस गए. सिलेंडर में आग लगने की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और कुछ समय बाद दमकल भी आ गई, लेकिन दमकल के पहुंचने से पहले आग पर काबू पा लिया गया.

पढे़ं- केंद्रीय मंत्री शेखावत ने राजस्थान में बढ़ते अपराध को लेकर CM गहलोत पर कसा तंज

आग से झुलसे हुए चारों लोगों को पुलिस की गाड़ी और निजी वाहनों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उनकी गंभीर हालत को देखकर प्राथमिक उपचार के बाद भरतपुर के लिए रेफर कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.