कपासन (चितौड़गढ़). राजस्थान सरकार संचालित नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना के अंतर्गत नगर के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में समारोह आयोजित कर छात्राओं को साइकिल वितरण की गई. बूथ लेवल अधिकारी अनिल कुमार सोमानी के संयोजन में आयोजित साइकिल वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एआईसीसी सदस्य आनंदीराम खटीक, अध्यक्षता मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मोहनदास साधु रहें.
समारोह को संबोधित करते हुए आनन्दी राम खटीक ने कहा कि बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार कृतसंकल्पित है. उन्होंने विश्वास दिलाया कि वो विद्यालय विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगे. इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों जनप्रतिनिधियों ने विद्यालय में कक्षा 9 में अध्ययनरत 94 छात्राओं को साइकिल वितरण की. समारोह में बालिकाओं ने लोक भाषा मे देशभक्ति गीतों की प्रस्तुतियां भी दी.
यह भी पढे़ं. धौलपुर: अपराध की रोकथाम के लिए पुलिस चलाएगी विशेष अभियान, एसपी ने दिए निर्देश
वहीं विशिष्ट अतिथि नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष हिमांशु बारेगामा, पूर्व पार्षद मदनलाल आचार्य, कालूराम रेगर, युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष विजय बारेगामा, ललित टॉक, अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामसिंह चुंडावत और घनश्याम गौड थे. इस अवसर पर संस्था प्रधान घनश्याम विजयवर्गीय, शिवशंकर शर्मा, पुखराज चोटिया जगदीश गौड़ आदि उपस्थित रहे.