चित्तौड़गढ़. रावतभाटा उपखंड के देवपुरा में गुरुवार को दिल दहलाने वाली घटना सामने आई. खोखी डेम पर नहाने गया युवक मगरमच्छ के हमले का शिकार हो (Crocodile killed youth in Chittorgarh) गया. मगरमच्छ ने युवक को कमर तक चबा डाला था. ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है.
जावदा थाना अधिकारी कमल चंद मीणा ने बताया कि देवपुरा निवासी चुन्नीलाल (37) पुत्र धन्नालाल भील बुधवार से लापता था. परिजन और ग्रामीणों ने डेम पर नहाने या मछली पकड़ने के दौरान हादसे की आशंका पर उसे डेम के अप स्ट्रीम इलाके में गुरुवार सुबह तलाशा, तो नदी में तैरता उसका सिर और गले से नीचे का हिस्सा मिला. थाना अधिकारी के अनुसार युवक मगरमच्छ का शिकार हो गया. वन विभाग की टीम भी पहुंची और पंचनामा बनाया. ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग की है.
पढ़ें: उत्तराखंडः बच्चे को पानी में खींच ले गया मगरमच्छ, एक्स-रे में खाली मिला पेट
परिवार के सामने रोजी-रोटी का संकट: मृतक के परिवार के सामने अब रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. मृतक की बूढ़ी मां, पत्नी, दो बेटे और दो बेटियां हैं. चुन्नीलाल अकेला कमाने वाला था. गौरतलब है कि पानी और जमीन पर मगरमच्छ को दुनिया के सबसे खतरनाक शिकारियों में से एक माना जाता है. ये जब घात लगाकर अपने शिकार पर हमला करता है, तो उससे बचना बहुत मुश्किल होता है. सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है. सर्दियों में धूप सेकने के लिए मगरमच्छ नदियों के किनारे बाहर आ जाते हैं. खतरा महसूस होते ही हमला कर देते हैं.