ETV Bharat / state

अपने से चार साल छोटे नाबालिग के साथ भागी युवती, पंचों ने लगाया लाखों का जुर्माना, तो किशोर के चाचा-चाची ने खाया जहर - अपने से चार साल छोटे नाबालिग के साथ भागी युवती

चित्तौड़गढ़ के निंबाहेडा क्षेत्र में चाचा-चाची के पास रह रहे नाबालिग भतीजे पर एक युवती को ले भागने का आरोप लगा. बात समाज के पंच पटेलों तक पहुंची, तो चाचा-चाची पर 5 लाख का जुर्माना लगा दिया. इससे आहत इस दंपती ने जहरीला पदा​र्थ खाकर जान देने की कोशिश (couple consumed poisonous substance in Chittorgarh) की. परिजनों ने इन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां से चित्तौड़गढ़ रैफर क​र दिया गया.

couple consumed poisonous substance in Chittorgarh
अपने से चार साल छोटे नाबालिग के साथ भागी युवती, पंचों ने लगाया लाखों का जुर्माना, तो किशोर के चाचा-चाची ने खाया जहर
author img

By

Published : Apr 21, 2022, 6:23 PM IST

चित्तौड़गढ़. निंबाहेड़ा थाना क्षेत्र के बांगरेडा मामादेव में पंच-पटेलों के फरमान से आहत एक दम्पति के विषाक्त का सेवन कर जान देने की कोशिश का मामला सामने आया (Suicide attempt by couple in Chittorgarh) है. रिपोर्ट के अनुसार, प्रेमी युगल के भागने के मामले में पंचों ने नाबालिग किशोर के परिजनों (चाचा-चाची) पर 5 लाख जुर्माना सुनाया था, जिससे आहत होकर दंपती के विषाक्त सेवन की बात सामने आई है.

जानकारी में सामने आया कि निम्बाहेड़ा के बांगरेडा मामादेव निवासी रंजीत रावल और उसकी पत्नी सुनैना ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया. दोनों की तबियत बिगड़ी तो परिजन उपचार के लिए निम्बाहेड़ा चिकित्सालय ले गए. दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें चित्तौड़गढ़ रैफर कर दिया गया. निम्बाहेड़ा पुलिस ने दोनों के बयान दर्ज किए हैं. इसमें सामने आया कि गत 17 अप्रैल को रंजीत ने थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि उसकी जान को खतरा है. इसके नाबालिग भतीजे पर एक युवती को भगा ले जाने का आरोप था. भागने वाली युवती 21 साल की है, जबकि किशोर की उम्र 17 साल है.

पढ़ें: परिजन नहीं चाहते कि शादी हो...इससे आहत प्रेमी युगल ने खाया विषाक्त पदार्थ, हालत गंभीर

रंजीत का नाबालिग भतीजा गांव से ही एक अन्य समाज की युवती के साथ गत 1 जनवरी को भाग गया (Girl eloped with minor boy in Chittorgarh) था. पुलिस ने दोनों को दस्तयाब कर युवती को उसके माता-पिता को सौंप दिया था. इसके बाद युवती का परिजनों ने विवाह कर दिया. वहीं गत 1 मार्च को दोनों फिर से भाग गए और चित्तौड़गढ़ में रहने लगे. 17 अप्रैल को रंजीत ने लड़की के पिता और परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था कि वे लोग धमकी दे रहे हैं. निम्बाहेड़ा थाने के एएसआई नवलराम ने बताया कि गत 18 अप्रैल को युवती के परिजन युवती और नाबालिग को चित्तौड़गढ़ से वापस निंबाहेड़ा ले आए. इसके बाद राजीनामा किया गया जिसमें कहा गया कि अब दोनों कहीं नहीं भागेंगे.

पढ़ें: भू-माफियाओं से परेशान होकर विषाक्त पदार्थ खाने से युवक की मौत का मामला गर्माया, अस्पताल के बाहर लोगों ने लगाया जाम

लेकिन 20 अप्रैल को पंच-पटेलों ने पंचायत लगाई और रंजीत को 5 लाख रुपए आर्थिक दंड भुगतने के लिए कहा. रंजीत और सुनैना पर काफी दबाव डाला जा रहा था, जिसके चलते दोनों ने आत्महत्या करने का फैसला किया. रंजीत का भतीजा बचपन से ही अपने चाचा-चाची के साथ रहता है. बचपन में ही इसके माता-पिता की मौत हो गई थी, जिसके बाद लालन-पालन रंजीत और सुनैना कर रहे थे. एएसआई नवलराम ने बताया कि पुलिस मामले में नियमानुसार कार्रवाई में जुटी हुई है.

चित्तौड़गढ़. निंबाहेड़ा थाना क्षेत्र के बांगरेडा मामादेव में पंच-पटेलों के फरमान से आहत एक दम्पति के विषाक्त का सेवन कर जान देने की कोशिश का मामला सामने आया (Suicide attempt by couple in Chittorgarh) है. रिपोर्ट के अनुसार, प्रेमी युगल के भागने के मामले में पंचों ने नाबालिग किशोर के परिजनों (चाचा-चाची) पर 5 लाख जुर्माना सुनाया था, जिससे आहत होकर दंपती के विषाक्त सेवन की बात सामने आई है.

जानकारी में सामने आया कि निम्बाहेड़ा के बांगरेडा मामादेव निवासी रंजीत रावल और उसकी पत्नी सुनैना ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया. दोनों की तबियत बिगड़ी तो परिजन उपचार के लिए निम्बाहेड़ा चिकित्सालय ले गए. दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें चित्तौड़गढ़ रैफर कर दिया गया. निम्बाहेड़ा पुलिस ने दोनों के बयान दर्ज किए हैं. इसमें सामने आया कि गत 17 अप्रैल को रंजीत ने थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि उसकी जान को खतरा है. इसके नाबालिग भतीजे पर एक युवती को भगा ले जाने का आरोप था. भागने वाली युवती 21 साल की है, जबकि किशोर की उम्र 17 साल है.

पढ़ें: परिजन नहीं चाहते कि शादी हो...इससे आहत प्रेमी युगल ने खाया विषाक्त पदार्थ, हालत गंभीर

रंजीत का नाबालिग भतीजा गांव से ही एक अन्य समाज की युवती के साथ गत 1 जनवरी को भाग गया (Girl eloped with minor boy in Chittorgarh) था. पुलिस ने दोनों को दस्तयाब कर युवती को उसके माता-पिता को सौंप दिया था. इसके बाद युवती का परिजनों ने विवाह कर दिया. वहीं गत 1 मार्च को दोनों फिर से भाग गए और चित्तौड़गढ़ में रहने लगे. 17 अप्रैल को रंजीत ने लड़की के पिता और परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था कि वे लोग धमकी दे रहे हैं. निम्बाहेड़ा थाने के एएसआई नवलराम ने बताया कि गत 18 अप्रैल को युवती के परिजन युवती और नाबालिग को चित्तौड़गढ़ से वापस निंबाहेड़ा ले आए. इसके बाद राजीनामा किया गया जिसमें कहा गया कि अब दोनों कहीं नहीं भागेंगे.

पढ़ें: भू-माफियाओं से परेशान होकर विषाक्त पदार्थ खाने से युवक की मौत का मामला गर्माया, अस्पताल के बाहर लोगों ने लगाया जाम

लेकिन 20 अप्रैल को पंच-पटेलों ने पंचायत लगाई और रंजीत को 5 लाख रुपए आर्थिक दंड भुगतने के लिए कहा. रंजीत और सुनैना पर काफी दबाव डाला जा रहा था, जिसके चलते दोनों ने आत्महत्या करने का फैसला किया. रंजीत का भतीजा बचपन से ही अपने चाचा-चाची के साथ रहता है. बचपन में ही इसके माता-पिता की मौत हो गई थी, जिसके बाद लालन-पालन रंजीत और सुनैना कर रहे थे. एएसआई नवलराम ने बताया कि पुलिस मामले में नियमानुसार कार्रवाई में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.