कपासन (चित्तौड़गढ़). कोविद 19 के संक्रमण से बचाव में महत्ती भूमिका निभा रहे चिकित्सा कर्मियों का मुला माता ट्रस्ट की ओर से उपरना ओड़ा कर अभिनन्दन किया गया.
मुला माता ट्रस्ट के अध्यक्ष सत्यनारायण आचार्य ने बताया कि कोरोना संक्रमण से लोगों के बचाव के लिए दिनरात कार्य कर रहे चिकित्सा कर्मियों का ट्रस्ट के सदस्यों की ओर से स्थानीय रेफरल चिकित्सालय पर तिलक लगा कर, उपरना ओढा कर अभिनन्दन किया गया. साथ ही ट्रस्ट के सदस्यों को पेय भी वितरीत किए गए.
पढ़ें- कपासनः बेमौसम बारिश से किसानों के चेहरे का उड़ा रंग
इसी प्रकार आदर्ष विद्या निकेतन की ओर से भी बस स्टैण्ड पर कोरोना वॉरियर्स पर पुष्प वर्षा कर अभिनन्दन किया. इस अवसर पर ट्रस्ट के अविनाश चण्डालिय पूर्व पार्षद मदन लाल आचार्य, कालु लाल रेगर, अभिषेक दुग्गड, ललीत टांक, रमेश चोधरी श्याम लाल चोटियां, महेन्द्र सोलंकी अन्य उपस्थित थे.