चित्तौड़गढ़. विवाह समारोह में प्रशासन की सख्ती के बावजूद कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन हो रहा है. साथ ही लगातार कार्रवाई के बावजूद लोग कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने से नहीं चूक रहे हैं. ऐसा ही एक मामला चित्तौड़गढ़ शहर के कोतवाली थाने के पीछे देखने को मिला है. जहां कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना करने के चलते 25000 का चालान बनाते हुए मौक़े पर ही जुर्माना वसूला गया.
कोरोना के साए में शुरू हो चुके विवाह समारोह में सरकार की ओर से जारी की गई कोरोना गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करवाने के लिए जिला प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है. इसी के चलते शुक्रवार रात नगर परिषद आयुक्त रिंकल गुप्ता ने शहर के विभिन्न मैरिज गार्डन और होटलों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान शहर में कोतवाली थाने के पीछे संगम मार्ग स्थित कुकड़ा रिसोर्ट में चल रहे एक शादी समारोह में कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं हो रही थी.
इसके चलते आयुक्त रिंकल गुप्ता ने मौके पर ही 25 हजार रुपए का चालान बना कर मौके पर ही जुर्माना वसूला. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार और जिला कलक्टर की ओर से जारी की गई दिशा निर्देशों के अनुसार यह कार्रवाई की गई है. इसमें सभी होटल और मैरिज गार्डन के संचालकों को पहले ही इसके लिए दिशा निर्देश जारी किए जा चुके थे. लेकिन फिर भी नियमों की अवहेलना करने के चलते यह कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.