ETV Bharat / state

सहकारिता मंत्री आंजना का जुबानी हमला, बोले- भाजपा कितना भी जोर लगा ले..गहलोत सरकार 5 साल तक चलेगी - Udaylal Anjana on visit to Chittorgarh

सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना मंगलवार को चित्तौड़गढ़ दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने मीडिया कर्मियों से बातचीत की. जिसमें मंत्री आंजना ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सत्ता की भूखी है. जोकि लोकतंत्र को ताक पर रखकर सत्ता हासिल करना चाहती है, लेकिन उनकी यह मुराद कभी पूरी नहीं होने वाली है.

Chittorgarh news, rajasthan news, चित्तौड़गढ़ न्यूज, राजस्थान न्यूज
सहकारिता मंत्री आंजना का जुबानी हमला
author img

By

Published : Mar 23, 2021, 5:04 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले में प्रदेश के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने मीडिया कर्मियों से बातचीत की. जिसपर उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी सत्ता की भूखी है. जो कि लोकतंत्र को ताक में रखकर येन केन प्रकारेण सत्ता हासिल करना चाहती है, लेकिन उनकी यह मुराद कभी पूरी नहीं होने वाली है.

सहकारिता मंत्री आंजना का जुबानी हमला

इस दौरान उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार लगातार 5 साल तक चलेगी. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने सत्ता के लिए क्या-क्या षड्यंत्र नहीं किए, किसी से छुपा नहीं है. सरकार को गिराने के लिए विधायकों को करोड़ों रुपए के प्रलोभन दिए गए जोकि मीडिया में भी आया.

साथ ही उन्होंने उपचुनाव के लिए कैंडिडेट चयन के मसले पर कहा कि वरिष्ठ नेता अजय माकन सहित कई नेता लगातार दौरे कर रहे हैं. हमारे वरिष्ठ लोग लगातार कार्यकर्ताओं से संपर्क कर कैंडिडेट चयन पर मंथन कर रहे हैं और निश्चित ही अच्छे चेहरे सामने आएंगे.

पढ़ें: आक्रामक होता कोरोना: पिछले वर्ष से भी खतरनाक स्थिति, अगर ऐसे ही लापरवाही करते रहे तो फिर हालात होंगे बेकाबू

उन्होंने भाजपा की ओर से अपराध बढ़ने संबंधी आरोप लगाए जाने पर कहा कि भाजपा वाले सत्ता के बिना नहीं रह सकते. इसलिए इस प्रकार के अनर्गल आरोप लगा रहे हैं. जनता ने उन्हें विपक्ष में बिठाया है. अतः उन्हें विपक्ष की भूमिका इमानदारी से निभानी चाहिए.

चित्तौड़गढ़. जिले में प्रदेश के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने मीडिया कर्मियों से बातचीत की. जिसपर उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी सत्ता की भूखी है. जो कि लोकतंत्र को ताक में रखकर येन केन प्रकारेण सत्ता हासिल करना चाहती है, लेकिन उनकी यह मुराद कभी पूरी नहीं होने वाली है.

सहकारिता मंत्री आंजना का जुबानी हमला

इस दौरान उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार लगातार 5 साल तक चलेगी. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने सत्ता के लिए क्या-क्या षड्यंत्र नहीं किए, किसी से छुपा नहीं है. सरकार को गिराने के लिए विधायकों को करोड़ों रुपए के प्रलोभन दिए गए जोकि मीडिया में भी आया.

साथ ही उन्होंने उपचुनाव के लिए कैंडिडेट चयन के मसले पर कहा कि वरिष्ठ नेता अजय माकन सहित कई नेता लगातार दौरे कर रहे हैं. हमारे वरिष्ठ लोग लगातार कार्यकर्ताओं से संपर्क कर कैंडिडेट चयन पर मंथन कर रहे हैं और निश्चित ही अच्छे चेहरे सामने आएंगे.

पढ़ें: आक्रामक होता कोरोना: पिछले वर्ष से भी खतरनाक स्थिति, अगर ऐसे ही लापरवाही करते रहे तो फिर हालात होंगे बेकाबू

उन्होंने भाजपा की ओर से अपराध बढ़ने संबंधी आरोप लगाए जाने पर कहा कि भाजपा वाले सत्ता के बिना नहीं रह सकते. इसलिए इस प्रकार के अनर्गल आरोप लगा रहे हैं. जनता ने उन्हें विपक्ष में बिठाया है. अतः उन्हें विपक्ष की भूमिका इमानदारी से निभानी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.