चित्तौड़गढ़. जिले में प्रदेश के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने मीडिया कर्मियों से बातचीत की. जिसपर उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी सत्ता की भूखी है. जो कि लोकतंत्र को ताक में रखकर येन केन प्रकारेण सत्ता हासिल करना चाहती है, लेकिन उनकी यह मुराद कभी पूरी नहीं होने वाली है.
इस दौरान उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार लगातार 5 साल तक चलेगी. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने सत्ता के लिए क्या-क्या षड्यंत्र नहीं किए, किसी से छुपा नहीं है. सरकार को गिराने के लिए विधायकों को करोड़ों रुपए के प्रलोभन दिए गए जोकि मीडिया में भी आया.
साथ ही उन्होंने उपचुनाव के लिए कैंडिडेट चयन के मसले पर कहा कि वरिष्ठ नेता अजय माकन सहित कई नेता लगातार दौरे कर रहे हैं. हमारे वरिष्ठ लोग लगातार कार्यकर्ताओं से संपर्क कर कैंडिडेट चयन पर मंथन कर रहे हैं और निश्चित ही अच्छे चेहरे सामने आएंगे.
उन्होंने भाजपा की ओर से अपराध बढ़ने संबंधी आरोप लगाए जाने पर कहा कि भाजपा वाले सत्ता के बिना नहीं रह सकते. इसलिए इस प्रकार के अनर्गल आरोप लगा रहे हैं. जनता ने उन्हें विपक्ष में बिठाया है. अतः उन्हें विपक्ष की भूमिका इमानदारी से निभानी चाहिए.