ETV Bharat / state

मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त मिला कांस्टेबल, एसपी ने सेवा से किया बर्खास्त - Constable involved in smuggling dismissed

Constable involved in smuggling dismissed, चित्तौड़गढ़ में मादक पदार्थों की तस्करी में अपराधियों से सांठगांठ व संलिप्तता पाए जाने पर एक कांस्टेबल को राज्य सेवा से बर्खास्त कर दिया गया. विभागीय जांच में संलिप्तता की पुष्टि होने के बाद ये कार्रवाई की गई.

Constable involved in smuggling dismissed
Constable involved in smuggling dismissed
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 13, 2023, 9:19 PM IST

चित्तौड़गढ़. मादक पदार्थों की तस्करी में अपराधियों से सांठगांठ व संलिप्तता पाए जाने पर पुलिस अधीक्षक ने एक कांस्टेबल को राज्य सेवा से बर्खास्त कर दिया. दरअसल, आपराधिक कृत्य में संलिप्तता को लेकर कांस्टेबल के खिलाफ हुई विभागीय कार्रवाई के बाद उसे बर्खास्त किया गया. बताया गया कि पुलिस अधीक्षक ने आदेश जारी कर गंगरार थाना के कांस्टेबल की बर्खास्तगी की कार्रवाई की.

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया, ''साल 2021 में हरियाणा के भिवानी सदर थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के एक प्रकरण में संलिप्तता पाए जाने पर चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार थाने के गोवलिया निवासी कांस्टेबल चालक कन्हैयालाल पुत्र रूपलाल गुर्जर को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने अनुसंधान के दौरान उसे तस्करी मे संलिप्त पाया. इसके बाद आरोपी कांस्टेबल के खिलाफ कोर्ट में चालान पेश किया. उक्त मामले में जिले के तत्कालीन पुलिस उपाधीक्षक गंगरार ने प्राथमिक जांच की, जिसमें आरोपी को नोटिस दिए जाने के बाद विभागीय जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मु.) द्वारा की गई. जांच रिपोर्ट में चालक कांस्टेबल को दोषी पाया गया.

इसे भी पढ़ें - खबर का असरः अल्पसंख्यक युवक के साथ मारपीट के मामले में 3 पुलिसकर्मी निलंबित

वहीं, जांच रिपोर्ट के आधार पर जिला पुलिस अधीक्षक ने विभागीय कार्रवाई करते हुए एनडीपीएस एक्ट में आरोपी कांस्टेबल के कृत्य को गंभीर माना. साथ ही कहा गया कि यह अपराध गंभीर दुराचरण की श्रेणी में आता है. ऐसे में पुलिस अधीक्षक ने विभागीय कार्रवाई करते हुए थाना गंगरार के गोवलिया निवासी कांस्टेबल चालक कन्हैयालाल पुत्र रूपलाल गुर्जर को राज्य सेवा से बर्खास्त कर दिया.

चित्तौड़गढ़. मादक पदार्थों की तस्करी में अपराधियों से सांठगांठ व संलिप्तता पाए जाने पर पुलिस अधीक्षक ने एक कांस्टेबल को राज्य सेवा से बर्खास्त कर दिया. दरअसल, आपराधिक कृत्य में संलिप्तता को लेकर कांस्टेबल के खिलाफ हुई विभागीय कार्रवाई के बाद उसे बर्खास्त किया गया. बताया गया कि पुलिस अधीक्षक ने आदेश जारी कर गंगरार थाना के कांस्टेबल की बर्खास्तगी की कार्रवाई की.

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया, ''साल 2021 में हरियाणा के भिवानी सदर थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के एक प्रकरण में संलिप्तता पाए जाने पर चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार थाने के गोवलिया निवासी कांस्टेबल चालक कन्हैयालाल पुत्र रूपलाल गुर्जर को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने अनुसंधान के दौरान उसे तस्करी मे संलिप्त पाया. इसके बाद आरोपी कांस्टेबल के खिलाफ कोर्ट में चालान पेश किया. उक्त मामले में जिले के तत्कालीन पुलिस उपाधीक्षक गंगरार ने प्राथमिक जांच की, जिसमें आरोपी को नोटिस दिए जाने के बाद विभागीय जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मु.) द्वारा की गई. जांच रिपोर्ट में चालक कांस्टेबल को दोषी पाया गया.

इसे भी पढ़ें - खबर का असरः अल्पसंख्यक युवक के साथ मारपीट के मामले में 3 पुलिसकर्मी निलंबित

वहीं, जांच रिपोर्ट के आधार पर जिला पुलिस अधीक्षक ने विभागीय कार्रवाई करते हुए एनडीपीएस एक्ट में आरोपी कांस्टेबल के कृत्य को गंभीर माना. साथ ही कहा गया कि यह अपराध गंभीर दुराचरण की श्रेणी में आता है. ऐसे में पुलिस अधीक्षक ने विभागीय कार्रवाई करते हुए थाना गंगरार के गोवलिया निवासी कांस्टेबल चालक कन्हैयालाल पुत्र रूपलाल गुर्जर को राज्य सेवा से बर्खास्त कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.