चित्तौड़गढ़. शहर के कोतवाली थाना अंतर्गत नगरपालिका कॉलोनी क्षेत्र में रहने वाले युवक कांग्रेस कार्यकर्ता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतक के परिजनो ने शहर कोतवाली में मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग को लेकर रिपोर्ट दर्ज कराई है. फिलहाल पुलिस ने मर्ग कामय कर लिया है और शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया. परिजनों की मांग पर मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस की जांच आगे बढ़ेगी.
पढ़ें- चित्तौड़गढ़: मंदिर में जेवर चुराने वाली महिलाओं की लोगों ने की धुनाई
जानकारी के अनुसार शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र नगरपालिका कॉलोनी निवासी सुमित (28) सुखवाल की अपने ही घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने रविवार सवेरे इसकी सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी. इस पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जिला राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया. वहीं मृतक के परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से करवाया. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया.
मामले में मृतक के चाचा ने कोतवाली थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि सुमित की मौत के पीछे क्या कारण रहे हैं इसकी जांच की जाए. इस पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. जानकारी में सामने आया है कि बीती रात सुमित सुखवाल खाना खाकर अपने कमरे में सोया था और जब रविवार सुबह परिवार के सदस्यों ने उसके कमरे में जाकर देखा तो उसके मुंह से झाग निकल रहा था. जिसके बाद परिवार जनों ने अपने नजदीकी कोतवाली थाना पुलिस को सूचना दी थी. कोतवाली थाना में पदस्थ सब इंस्पेक्टर प्रवीण सिंह राजपुरोहित ने बताया कि सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी. परिजनों की मांग पर मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद नियमानुसार जांच की जाएगी. मामले की जांच एएसआई सुभाष को सौंपी गई है.