चित्तौड़गढ़. पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों को लेकर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर कांग्रेस की ओर से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. इसी क्रम में चित्तौड़गढ़ जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के कारण बढ़ रही महंगाई के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. इस दौरान राष्ट्रपति के नाम जिला कलक्टर को एक ज्ञापन दिया गया. वहीं जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग ने भी बढ़ती कीमतों के विरोध में प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया है. कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया और पेट्रोल डीजल की बढ़ती हुई कीमतों को वापस लेने की मांग की.
ये पढ़ें: अजमेर: कांग्रेसियों ने पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को लेकर किया प्रदर्शन, भूल गए सोशल डिस्टेंसिंग
कांग्रेस जिला अध्यक्ष मांगीलाल धाकड़ और महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष नीतू कंवर भाटी के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने डीजल और पेट्रोल के मूल्यों में हो रही बढ़ोतरी के विरोध में प्रदर्शन किया. बाद में प्रतिनिधि मंडल ने राष्ट्रपति के नाम जिला कलक्टर को एक ज्ञापन दिया गया. ज्ञापन में बताया है कि पिछले 3 माह के दौरान पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले उत्पाद शुल्क और कीमतों में बार-बार वृद्धि की गई है, जो कि अनुचित है. पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी के कारण देश के नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जहां एक ओर देश में स्वास्थ्य और आर्थिक महामारी से लड़ाई लड़ी जा रही है, वहीं दूसरी और मोदी सरकार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में और उस पर लगने वाले उत्पाद शुल्क को बार-बार बढ़ा कर इस मुश्किल वक्त में मुनाफाखोरी कर रही है, जो कि देश के नागरिकों के साथ खिलवाड़ के रूप में देखा जा रहा है.
ये पढ़ें: पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि को लेकर कांग्रेस का 'हल्ला बोल', वैभव गहलोत भी बैठे धरने पर
ज्ञापन में कहा कि पिछले 3 महीनों में भाजपा सरकार ने डीजल पर उत्पाद शुल्क 26.48 रुपए और पेट्रोल पर 21.50 रुपए प्रति लीटर बढ़ा दिया है, जो कि गलत है. इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष मांगीलाल धाकड़, जिला महिला अध्यक्ष नीतू कंवर भाटी पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह जाड़ावत, नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा, जिला प्रवक्ता एहसान पठान सहित संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे.