चित्तौड़गढ़. विधानसभा क्षेत्र के शहर और ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों की आवश्यक बैठक सोमवार को आयोजित की गई. यह बैठक महाराणा प्रताप सेतु मार्ग स्थित श्रीनाथ वाटिका में एआईसीसी सदस्य पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह जाड़ावत की अध्यक्षता में आयोजित की गई.
इस बैठक में चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र से बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के किसान सम्मेलन में भाग लेने को लेकर तैयारियों पर चर्चा की गई. बैठक में चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र से करीब 100 बसों में कार्यकर्ता और पदाधिकारियों को किसान सम्मेलन में भाग लेने का लक्ष्य रखा गया है.
पढ़ें- बाड़मेरः बजरी से भरे डंपर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, एक की मौत, 2 की हालत गंभीर
चित्तौड़गढ़ शहर कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता राजेश सोनी ने बताया कि मातृकुंडिया चित्तौड़गढ़ में आगामी 27 जनवरी को प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से होने वाले विशाल किसान पंचायत होगी. इसमें राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राजस्थान प्रभारी अजय माकन, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के आगमन की तैयारियों के संबंध में आवश्यक बैठक हुई.
इस बैठक को सम्बोधित करते हुए एआईसीसी सदस्य और पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने कहा कि मेवाड़ क्षेत्र के 3 विधायकों की असाधारण (कोरोना) मृत्यु के कारण उपचुनाव होने जा रहे हैं. यह उपचुनाव तो एक शुरुआत है. देश के किसानों की आवाज बुलंद करने के लिए 27 तारीख को सम्मेलन होने जा रहा है. यह साधारण सम्मेलन नहीं है. इन तीनों उपचुनाव की शुरुआत के साथ ही आगामी चुनाव की तैयारियों के संबंध में देखा जा सकता है.
किसान सम्मेलन में अधिक से अधिक किसान, युवा और आमजन को लेकर चलना है. जाड़ावत ने कहा कि देश नहीं बिकने दूंगा का नारा लगाने वाले अपने कारनामों से जनता की कमर तोड़ चुके हैं. बेरोजगारी, नोटबंदी, जीएसटी और अब किसान विरोधी अध्यादेशों से मोदी सरकार ने इस देश की रीढ़ हमारे अन्नदाता पर प्रहार किया है. भाजपा सरकार ऐसे कानून लेकर आ रही है, जो किसानो के पेट पर ही लात मार रहे है. यह तीनो काले कानून किसान विरोधियों और भाजपा के अरबपतियो मित्रों की तिजोरिया भरने वाला कानून है.
पढ़ें- पुडुचेरी सियासी घटनाक्रम पर लोढ़ा का ट्वीट, कहा- मोटा भाई की पूरी तैयारी, अगली महाराष्ट्र की बारी
साथ ही पूर्व विधायक ने शहर और ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंप कर अधिक से अधिक संख्या में सर्वहारा वर्ग को किसान महापंचायत में लाने के लिए जिम्मेदारियां सौंपी.