चित्तौड़गढ़. अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए विश्व हिंदू परिषद के समर्पण अभियान का समापन हो गया. परिषद को इसके लिए लोगों का पूरा सहयोग मिला और अकेले चित्तौड़ प्रांत से करीब डेढ़ सौ करोड रुपए की सहयोग राशि एकत्र हुई.
पूरे राजस्थान से यह राशि 500 करोड रुपए तक पहुंचने की संभावना है. विश्व हिंदू परिषद के चित्तौड़गढ़ प्रांत प्रमुख कौशल गौड़ ने रविवार शाम गांधीनगर स्थित विद्या निकेतन स्कूल परिसर में आयोजित पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि यह अभियान दो चरण में चलाया गया. 15 जनवरी से 30 जनवरी और 1 फरवरी से 27 फरवरी तक परिषद के प्रमुख कार्यकर्ताओं ने गांव-गांव घर-घर जाकर लोगों से संपर्क किया और अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए सहयोग राशि एकत्र की. इस अभियान के अंतर्गत 27 जिलों में 97700 कार्यकर्ता घर घर पहुंचे. प्रांत के प्रत्येक गांव में लगभग 2086000 परिवारों से संपर्क किया गया.
पढ़ें- गोविंद के दरबार में वसुंधरा : भगवान के दर पर मत्था टेककर 'धार्मिक यात्रा' सफल बनाने की कामना
दोनों ही चरणों को मिलाकर 160 करोड रुपए का सहयोग मिला और बैंक ब्याज आदि मिलाकर यह राशि 165 करोड रुपए तक पहुंचने की उम्मीद है. उन्होंने बताया कि पूरे राजस्थान में चित्तौड़गढ़ के अलावा जयपुर और जोधपुर प्रांत भी हैं.
इन तीनों ही प्रांतों से मिली सहयोग राशि करीब 500 करोड रुपए तक पहुंचने की संभावना है. अभियान के समापन पर आज परिषद के प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक की गई और अभियान के दौरान किए गए कामकाज की समीक्षा की गई.