चित्तौड़गढ़. प्रतापगढ़ दुग्ध उत्पादक संघ (चित्तौड़ डेयरी) के 12 डायरेक्टर के निर्वाचन को लेकर सोमवार को मतदान जारी है. इस दौरान जोरदार हंगामा देखने को मिला. यहां तक की अनियमितता का आरोप लगाते हुए भाजपा की ओर से सांसद सीपी जोशी भी मौके पर पहुंचे. भारी पुलिस बल के बीच 12 में से 11 डायरेक्टर के लिए मतदान हो रहा है. एक डायरेक्टर भरत आंजना को निर्विरोध निर्वाचित किया गया.
जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ डेयरी में अध्यक्ष चुनाव की प्रक्रिया जारी है. इसमें सोमवार को संचालक मंडल सदस्य के चुनाव को लेकर मतदान है और मंगलवार को अध्यक्ष का निर्वाचन होना है. संचालक मण्डल के सदस्य के मतदान डेयरी परिसर में जारी है। इसमें भाजपा ने धांधली का आरोप लगाया है.
वर्तमान डेयरी चेयरमैन बद्रीलाल जाट और सांसद सीपी जोशी ने डेयरी चुनाव में सत्ता के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए कहा कि जब से चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई, तभी से सत्ता का दुरुपयोग सामने आया है. कई आवेदन को बिना वजह निरस्त कर दिया गया तो वही कई समितियों के पदाधिकारियों पर दबाव बनाया गया. वहीं डायरेक्टर के चुनाव के दौरान भी समितियों के अध्यक्ष को मतदान नहीं करने दिया जा रहा, जबकि उपाध्यक्ष को मतदान करवावकर खुले आम धांधली की जा रही है. जबकि उपाध्यक्ष को मतदान का अधिकार नहीं होता.
इस दौरान भाजपा की ओर से विरोध कर रहे कार्यकर्ताओं को पुलिस ने मतदान स्थल से दूर खदेड़ दिया और इसको लेकर भाजपा के कार्यकर्ताओं और पुलिस के साथ आपस में बहस भी हुई. वहीं निर्वाचन अधिकारी जयदेव देवल ने भी अलग ही नियमों के तर्क दिए, जिससे कि भाजपा के पदाधिकारी सहमत नजर नहीं आए. बरहाल चित्तौड़गढ़ डेयरी का चुनाव में जहां भाजपा ने धांधली और सत्ता का दुरुपयोग का आरोप लगाया.
पढ़ें- Ajmer ACB Trap : लेन-देन के लिए बना रखे थे कोडवर्ड, एक लाख को कहते थे 1 किलो
साथ ही कहा कि लोकतंत्र का सरेआम गला घोटा जा रहा है. वहीं कांग्रेस की ओर से दलील पेश की गई कि निर्वाचन के नियमानुसार मतदान हो रहा है. बहरहाल डेयरी के चुनाव में यही नजर आया कि जिसकी लाठी उसकी भैंस. जिसकी राजस्थान में सरकार उसकी ही डेयरी में तूती बोलेगी यह नजर आ रहा है. भाजपा के पूर्व डेरी चेयरमैन सहित अन्य अधिकारी सिर्फ विरोध करते रह गए, इधर, चित्तौड़गढ़ डेयरी के 11 संचालक मंडल के लिए 167 मतदान कर रहे हैं, यहां शाम 4 बजे तक मतदान होगा.