चितौड़गढ़. मकर सक्रांति के अवसर पर बुधवार को चितौड़ सेवा संस्थान की ओर से चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर खीच और गरीबों को कपड़े बांटे गए. इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों के साथ संस्थान के पदाधिकारियों ने कपड़े बांटे. बड़ी संख्या में शहरवासियों ने दूध और गेहूं से बने खीच का वितरण किया. कार्यक्रम को लेकर शहरवासियों में भी उत्साह देखने को मिला.
जानकारी के अनुसार संस्थान की ओर से शहर के सुभाष चौक पर मकर सक्रांति कार्यक्रम का आयोजन किया गया. चित्तौड़ सेवा संस्थान की ओर से संस्थान का गठन होने के बाद बुधवार को पहला आयोजन गरीब परिवारों के लिए किया गया. इसमें चित्तौड़ सांसद सीपी जोशी भी उपस्थित रहे. वहीं संस्थान के अध्यक्ष सांसद सीपी जोशी हैं. सांसद की मौजूदगी में गरीबों को ऊनी कपड़ों का वितरण किया गया. साथ ही सभी शहरवासियों के लिए खीच बनाया गया.
पढ़ें. सेना दिवस पर बोले जनरल नरवणे- भविष्य की चुनौतियों से निपटने में सक्षम है हमारी सेना
इस दौरान शहरवासियों को रोक कर खीच के लिए मनुहार की गई. यहां तक सांसद सीपी जोशी ने भी संस्थान सदस्यों के साथ शहरवासियों को खीच परोसा. इस अवसर पर संस्थान से जुड़े विनोद चपलोत, कोषाध्यक्ष भरत माहेश्वरी, शांतिलाल भराडिया, निलेश पटवारी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष हर्षवर्धन सहित कई समाजसेवी उपस्थित रहे.