ETV Bharat / state

CBCID की बड़ी कार्रवाई, 106 किलो गांजा समेत 5 तस्कर गिरफ्तार - Inspector General of Police (Crime) Jaipur Vijay Kumar Singh

चित्तौड़गढ़ में शुक्रवार को CB CID की टीम ने मादक पदार्थ की सप्लाई के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया है. टीम ने 106 किलो गांजे के साथ 5 तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से दो कारें भी बरामद की गई हैं.

चित्तौड़गढ़ की ताजा हिंदी खबरें, rajasthan latest hindi news
CID क्राइम ब्रांच टीम ने पकड़ा 106 किलो गांजा
author img

By

Published : Dec 11, 2020, 9:39 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले में चार दिन के अंदर सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम ने मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम को लेकर दूरी बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने 106 किलो गांजे के साथ 5 तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से दो कार भी बरामद हुई है. इस सम्बंध में निम्बाहेड़ा कोतवाली थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है. गांजे के सम्बंध में गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ की जा रही है.

चित्तौड़गढ़ की ताजा हिंदी खबरें, rajasthan latest hindi news
106 किलो गांजा बरामद

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस जयपुर (क्राइम) रवि प्रकाश जयपुर ने बताया कि सीआईडी (क्राईम ब्रांच) की टीम ने 4 दिनों के भीतर दूसरी बड़ी कार्रवाई करते हुए मध्यप्रदेश-राजस्थान की सीमा पर गांजे से भरी कार से 104 किलो 750 ग्राम अवैध गांजा किया है. चालक और उसके साथी और उक्त कार एस्कोर्टिंग और निगरानी कर साथ चल रही कार को कोतवाली निम्बाहेड़ा थाने के सहायता से रोककर तीन आरोपियों को डिटेन किया.

कार्यवाहक थानाधिकारी कोतवाली ने कार्रवाई करते हुए अवैध गांजा जब्त कर कार चालक मुकेश लोहार और उसके साथी शिव लोहार को और उक्त कार की एस्कोर्टिंग और निगरानी कर साथ चल रही कार में बैठे लादूलाल कुमावत, जितेन्द्र सिंह और भागचंद को गिरफ्तार कर प्रकरण पंजीबद्ध किया जा रहा है. आरोपियों की ओर से कार के आगे पीछे पुलिस का प्रतीक चिन्ह लगा हुआ है. यह अवैध गांजा करीब 2200 किमी दूरी से पाडेरु जिला विशाखापट्टनम, आन्ध्र प्रदेश से जिला भीलवाड़ा ले जाया जा रहा था.

सीआईडी (क्राईम ब्रांच), पुलिस मुख्यालय की टीम ने 7 दिसंबर को मध्यप्रदेश-राजस्थान की सीमा पर सरहद ग्राम केली, थाना कोतवाली, निम्बाहेडा, जिला चित्तौड़गढ़ में एक कार से स्थानीय पुलिस के सहयोग से 100 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया था.

चित्तौड़गढ़ की ताजा हिंदी खबरें, rajasthan latest hindi news
CID क्राइम ब्रांच ने की कार्रवाई

पढ़ें- चित्तौड़गढ़ः शादी में उड़ी नियमों की धज्जियां, संचालक से वसूला 25 हजार का जुर्माना

महानिरीक्षक पुलिस (क्राइम) जयपुर विजय कुमार सिंह ने बताया कि पिछले कुछ समय से सीआईडी (क्राईम ब्रांच), पुलिस मुख्यालय की टीम की ओर से आंध्रप्रदेश से राजस्थान में अवैध गांजे की तस्करी संबंध में राजस्थान-मध्यप्रदेश की सीमा पर निगरानी रखी जाकर गोपनीय और तकनीकी रूप से सूचनाएं एकत्र की जा रही है. पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़, उप अधीक्षक पुलिस, सीआईडी (क्राईम ब्रांच), पुलिस मुख्यालय के दिशा निर्देशन में सूर्यवीर सिंह राठौड, पुलिस उप अधीक्षक, राम सिंह, पुलिस निरीक्षक मय टीम की ओर से जिला चित्तौडगढ व उसके आसपास के क्षेत्र में सूचना संकलन का कार्य किया जा रहा था. इसी दौरान 10 दिसंबर की रात में टीमों ने मध्य प्रदेश-राजस्थान सीमा पर तकनीकी और सूचना तंत्र से सूचनाऐं एकत्र कर करीब 2200 किमी दूरी से पाडेरु जिला विशाखापट्टनम, आंध्रप्रदेश से जिला भीलवाड़ा में सप्लाई के लिए ले जाया जा रहा 104 किलो 750 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है.

चित्तौड़गढ़. जिले में चार दिन के अंदर सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम ने मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम को लेकर दूरी बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने 106 किलो गांजे के साथ 5 तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से दो कार भी बरामद हुई है. इस सम्बंध में निम्बाहेड़ा कोतवाली थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है. गांजे के सम्बंध में गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ की जा रही है.

चित्तौड़गढ़ की ताजा हिंदी खबरें, rajasthan latest hindi news
106 किलो गांजा बरामद

अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस जयपुर (क्राइम) रवि प्रकाश जयपुर ने बताया कि सीआईडी (क्राईम ब्रांच) की टीम ने 4 दिनों के भीतर दूसरी बड़ी कार्रवाई करते हुए मध्यप्रदेश-राजस्थान की सीमा पर गांजे से भरी कार से 104 किलो 750 ग्राम अवैध गांजा किया है. चालक और उसके साथी और उक्त कार एस्कोर्टिंग और निगरानी कर साथ चल रही कार को कोतवाली निम्बाहेड़ा थाने के सहायता से रोककर तीन आरोपियों को डिटेन किया.

कार्यवाहक थानाधिकारी कोतवाली ने कार्रवाई करते हुए अवैध गांजा जब्त कर कार चालक मुकेश लोहार और उसके साथी शिव लोहार को और उक्त कार की एस्कोर्टिंग और निगरानी कर साथ चल रही कार में बैठे लादूलाल कुमावत, जितेन्द्र सिंह और भागचंद को गिरफ्तार कर प्रकरण पंजीबद्ध किया जा रहा है. आरोपियों की ओर से कार के आगे पीछे पुलिस का प्रतीक चिन्ह लगा हुआ है. यह अवैध गांजा करीब 2200 किमी दूरी से पाडेरु जिला विशाखापट्टनम, आन्ध्र प्रदेश से जिला भीलवाड़ा ले जाया जा रहा था.

सीआईडी (क्राईम ब्रांच), पुलिस मुख्यालय की टीम ने 7 दिसंबर को मध्यप्रदेश-राजस्थान की सीमा पर सरहद ग्राम केली, थाना कोतवाली, निम्बाहेडा, जिला चित्तौड़गढ़ में एक कार से स्थानीय पुलिस के सहयोग से 100 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया था.

चित्तौड़गढ़ की ताजा हिंदी खबरें, rajasthan latest hindi news
CID क्राइम ब्रांच ने की कार्रवाई

पढ़ें- चित्तौड़गढ़ः शादी में उड़ी नियमों की धज्जियां, संचालक से वसूला 25 हजार का जुर्माना

महानिरीक्षक पुलिस (क्राइम) जयपुर विजय कुमार सिंह ने बताया कि पिछले कुछ समय से सीआईडी (क्राईम ब्रांच), पुलिस मुख्यालय की टीम की ओर से आंध्रप्रदेश से राजस्थान में अवैध गांजे की तस्करी संबंध में राजस्थान-मध्यप्रदेश की सीमा पर निगरानी रखी जाकर गोपनीय और तकनीकी रूप से सूचनाएं एकत्र की जा रही है. पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़, उप अधीक्षक पुलिस, सीआईडी (क्राईम ब्रांच), पुलिस मुख्यालय के दिशा निर्देशन में सूर्यवीर सिंह राठौड, पुलिस उप अधीक्षक, राम सिंह, पुलिस निरीक्षक मय टीम की ओर से जिला चित्तौडगढ व उसके आसपास के क्षेत्र में सूचना संकलन का कार्य किया जा रहा था. इसी दौरान 10 दिसंबर की रात में टीमों ने मध्य प्रदेश-राजस्थान सीमा पर तकनीकी और सूचना तंत्र से सूचनाऐं एकत्र कर करीब 2200 किमी दूरी से पाडेरु जिला विशाखापट्टनम, आंध्रप्रदेश से जिला भीलवाड़ा में सप्लाई के लिए ले जाया जा रहा 104 किलो 750 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.