चित्तौड़गढ़. जिले के निंबाहेड़ा इलाके में चोरी का मामला सामने आया है. ये घटना उस वक्त घटी जब मकान मालिक फसल काटने के लिए मजदूरों को एडवांस पेमेंट देने गांव गया था. इधर बदमाश करीब डेढ़ लाख की नकदी और लगभग 7 तोला सोने और चांदी के जेवर चुरा ले गए. इस संबंध में उसने शनिवार को निंबाहेड़ा कोतवाली पुलिस थाने में रिपोर्ट दी.
पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. बांगरेडा मामा गांव में चोरी की यह वारदात अंजाम दी गई. गांव के लोकेश पुत्र घासी लाल गायरी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि वह शनिवार तड़के अपने मित्र विष्णु लोहार के साथ शिवगढ़ गांव गया था. वहां उसे फसल काटने के लिए मजदूरों को एडवांस पेमेंट देना था. घर पर उसकी पत्नी और मां थी. मजदूरों को पेमेंट करने के बाद सुबह 6:00 बजे घर लौटा तो गेट टूटा देखकर उसके पैरों तले से जमीन खिसक गई.
अंदर अलमारी का लॉक टूटा हुआ था और सामान बिखरा हुआ था, जबकि उसकी पत्नी और मां दूसरे कमरे में सो रहे थे. चोरों ने उनके कमरे को बाहर से बंद कर दिया था. अलमारी से बदमाश 1, 57000 रुपये की नकदी, 4 तोला सोने के दो कड़े, तीन तोले का नेकलेस, 1 किलो वजनी चांदी का कंदोरा, एक सोने की अंगूठी और जमीन की रजिस्ट्री के कागज आदि गायब थे. पुलिस रिपोर्ट दर्ज करते हुए मामले की पड़ताल में जुट गई है. पुलिस के अनुसार संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है. वहीं, गांव के आसपास लोगों से भी आने-जाने वाले लोगों के बारे में पता लगाया जा रहा है. वारदात को देखते हुए किसी जानकार का हाथ होने की संभावना है.