कपासन (चित्तौड़गढ़). तालाब में नहाते समय युवक की डूबने से मौत होने का मामला सामने आया है. इसके बाद सिविल डिफेंस टीम ने कड़ी मशक्कत से 27 घंटे बाद मृतक का शव खोज निकाला. वहीं पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है.
बता दें कि गांव गोराजी का निंबाहेड़ा के तालाब में नहाते समय गुरुवार दोपहर कैलाश पुत्र मगनी राम भील उम्र 35 वर्ष, निवासी गडरियावास का तलाब में डूबने से मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि घटना के समय मौजूद मृतक के पुत्र मोडीराम ने ग्रामीणों को घटना की सूचना दी. साथ ही पुलिस को भी इस मामले की सूचना दी गई. इसके बाद मौके पर पहुंची कपासन थाना पुलिस ने चित्तौड़गढ़ से सिविल डिफेंस की टीम को बुलाकर कैलाश भील को तालाब से निकालने का प्रयास किया. परंतु अंधेरा हो जाने से गुरुवार को सर्च ऑपरेशन रोकना पड़ा.
वहीं शुक्रवार सुबह से ही सिविल डिफेंस की टीम कैलाश भील की तलाश में जुट गई, जो शाम को बीच तालाब में दलदल में फंसे मिले. जिसे सिविल डिफेंस की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. इस दौरान निंबाहेड़ा और गाडरीयावास सहित आस-पास के सैकड़ों ग्रामीण महिला-पुरुष की भीड़ लग गई.
यह भी पढ़ें- दौसा में महिला ने पुरानी रंजिश के चलते छात्र को पीटा, गुस्साए छात्रों ने किया नेशनल हाईवे जाम
बताया जा रहा है कि सरपंच बालूराम चित्तौड़िया, थानाधिकारी योगेश चौहान, सुनिल चौधरी पुलिस जाप्ते के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. साथ ही इस दौरान ग्रामीणों भी मौके पर मौजूद रहे.
वहीं बताया जा रहा है कि शव को तालाब से निकाले जाने तक पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद रहा. इसके बाद शव को तलाब से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए कपासन चिकित्सालय पहुंचाया गया. जहां मृतक के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.