चित्तौड़गढ़. कोरोना संक्रमण को लेकर पिछले एक सप्ताह से लॉकडाउन जारी है. इसके चलते दिहाड़ी मजदूरों, अल्प और मध्यम आय वर्ग के व्यक्तियों के लिए रसद विभाग द्वारा उचित मूल्य की दुकानों पर खाद्य सामग्री की बिक्री प्रारंभ कर दी गई है.
लेकिन, इसके चलते उचित मूल्य की दुकानों पर भारी भीड़ देखने को मिली है. इसमें कहीं तो कोरोना संक्रमण की एडवाइजरी की पालना नहीं थी और भीड़ लगी हुई थी, तो कहीं लोग सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते दिखे.
पढ़ें- Corona से बचाव और रोकथाम के लिए पूनिया की मां ने भी दिया PM CARES FUND में आपना योगदान
जानकारी के अनुसार शहर की सभी उचित मूल्य की दुकानों पर अनाज का वितरण रसद विभाग की ओर से शुरू करवा दिया गया है. इसमें एपीएल, बीपीएल, अंत्योदय श्रेणी के लोगों को गेहूं का वितरण निशुल्क किया जा रहा है और लगभग सभी उचित मूल्य की दुकानों पर लोगों की भारी भीड़ देखी गई.
यह भी पढ़ें- Corona Model Helmet पहनकर जागरूक कर रही जैसलमेर पुलिस, स्थानीय युवक ने किया तैयार
कुछ दुकानों को छोड़ दिया जाए तो सभी दुकानों पर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोई खास इंतजाम नहीं किए गए. साथ ही सरकार की ओर से जारी एडवाइजरी की पालना भी नहीं हो रही है.
राशन सामग्री लेने वाले लोग एक दूसरे से दूरी बनाए रखने की जगह पास-पास बैठे हुए दिखाई दिए. बाद में मीडियाकर्मियों को देख उचित मूल्य दुकानदार राशन सामग्री लेने आये लोगों से यह कहते हुए दिखाई दिए की दूरी बनाए रखें.