चित्तौड़गढ़. मेवाड़ के प्रमुख कृष्ण सुदामा सांवरिया सेठ के भंडार से 10,6000000 की राशि चढ़ावा राशि के रूप में प्राप्त हुई. मंगलवार को तीसरे चरण में चढ़ावा राशि की गणना पूरी हो गई. तीसरे चरण गणना में 01 करोड़ 12 लाख 68 हजार 856 रुपए प्राप्त हुए. जबकि इससे पूर्व दो चरणों में 08 करोड़ 35 लाख 2 हजार 700 रुपए प्राप्त हुए थे.
ये भी पढ़ेंः सांवरिया सेठ के दानपात्र से निकले अब तक 6 करोड, नोटों की गिनती का देखें वीडियो
दो किलो से अधिक सोना और 74 किग्रा. चांदी निकलीः इसके अलावा भेंट कक्ष से करीब एक करोड़ 13,00000 की राशि प्राप्त हुई है. इस प्रकार भंडारे और कार्यालय से प्राप्त राशि 10,0000000 से पार हो गई और 10,6000000 तक पहुंच गई. मंदिर मंडल के प्रशासनिक अधिकारी नंदकिशोर टेलर के अनुसार भेंट कक्ष एवं कार्यालय से प्राप्त राशि 01 करोड़ 13 लाख रुपए प्राप्त हुए. भंडार से सोना 130 ग्राम, चांदी 13 किलो 500 ग्राम, भेंट कक्ष से सोना 2 किलो 16 ग्राम, 700 मिलि ग्राम. भेंट कक्ष से चांदी 61 किलो 836 ग्राम 500 मिलि ग्राम प्राप्त हुई है. भंडार गणना समाप्त श्री सांवलिया मंदिर मंडल अध्यक्ष भेरु लाल गुर्जर, सदस्य संजय कुमार मण्डोवरा, भेरु लाल सोनी, अशोक शर्मा, प्रशासनिक अधिकारी अधिकारी टेलर, गोशाला प्रभारी कालूलाल तेली उपस्थित थे.
पहले चरण में 6 करोड़ रुपए निकले थेः गौरतलब है कि भगवान सांवरिया सेठ का भंडार चौदस को खोला गया था. उस दौरान पहले चरण में करीब साढ़े 6 करोड़ रुपए की राशि निकली थी. अगले दिन अमावस्या के कारण गणना स्थगित रखी गई थी. उसके अगले दिन दूसरे चरण की राशि की गणना शुरू हुई जो कि मंगलवार को पूरी हो गई. आपको बता दें कि यह राशि भगवान सांवरिया सेठ के मंदिर के विस्तार और मेंटेनेंस के अलावा आसपास के 16 गांव के विकास कार्यों पर खर्च की जाती है.