ETV Bharat / state

पुलिस ने कार से जब्त की 30 लाख रुपए की अफीम, तीन गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक कार से (Chittorgarh police seized opium) करीब 30 लाख रुपए की अफीम जब्त की है. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

police seized opium worth Rs 30 lakh,  Chittorgarh police seized opium
पुलिस ने तीन आरोपी किए गिरफ्तार.
author img

By

Published : Mar 11, 2023, 5:48 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले के सदर थाना निंबाहेड़ा पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान कार्रवाई करते हुए एक कार से 6 किलोग्राम अफीम जब्त की है. साथ ही चालक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. जब्त अफीम की कीमत करीब 30 लाख रुपए आंकी जा रही है.

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के अनुसार ने थानाधिकारी सदर निंबाहेड़ा पुलिस निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह जाप्ते के साथ चित्तौडगढ़-नीमच हाईवे पर थाने के सामने नाकाबंदी कर रखी थी. नाकाबंदी के दौरान नीमच की तरफ से एक कार आई. उसे रोककर पुलिस कर्मियों ने तलाशी ली. तलाशी के दौरान पुलिस को कार की डिक्की में प्लास्टिक की थैली में अफीम मिली. पुलिस ने कार से करीब 6 किलोग्राम अफीम जब्त की.

पढ़ेंः Ajmer Police Action : ट्रक से 50 किलो अफीम बरामद, दो गिरफ्तार

इस पर पुलिस ने कार को जब्त करते हुए मध्यप्रदेश निवासी 22 वर्षीय सुरजसिंह पुत्र मदनसिंह सौधिया राजपुत, लालजी का खेड़ा झालावाड निवासी सुखपाल सिंह पुत्र गुमानसिंह राजपुत को गिरफ्तार किया है. इसी प्रकार भीमनी थाना पगारिया झालावाड़ निवासी महावीर सिंह पुत्र कालुसिंह राजपूत को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पुलिस आरोपियों से पता लगाने में जुटी है कि अफीम कहां से लाई गई है और किस जगह सप्लाई की जा रही थी. पुलिस के मुताबिक जिलेभर में मादक पदार्थ की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत जिलेभर में जगह-जगह पुलिस की ओर से नाकाबंदी करते हुए वाहनों की तलाशी ली जा रही है.

चित्तौड़गढ़. जिले के सदर थाना निंबाहेड़ा पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान कार्रवाई करते हुए एक कार से 6 किलोग्राम अफीम जब्त की है. साथ ही चालक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. जब्त अफीम की कीमत करीब 30 लाख रुपए आंकी जा रही है.

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के अनुसार ने थानाधिकारी सदर निंबाहेड़ा पुलिस निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह जाप्ते के साथ चित्तौडगढ़-नीमच हाईवे पर थाने के सामने नाकाबंदी कर रखी थी. नाकाबंदी के दौरान नीमच की तरफ से एक कार आई. उसे रोककर पुलिस कर्मियों ने तलाशी ली. तलाशी के दौरान पुलिस को कार की डिक्की में प्लास्टिक की थैली में अफीम मिली. पुलिस ने कार से करीब 6 किलोग्राम अफीम जब्त की.

पढ़ेंः Ajmer Police Action : ट्रक से 50 किलो अफीम बरामद, दो गिरफ्तार

इस पर पुलिस ने कार को जब्त करते हुए मध्यप्रदेश निवासी 22 वर्षीय सुरजसिंह पुत्र मदनसिंह सौधिया राजपुत, लालजी का खेड़ा झालावाड निवासी सुखपाल सिंह पुत्र गुमानसिंह राजपुत को गिरफ्तार किया है. इसी प्रकार भीमनी थाना पगारिया झालावाड़ निवासी महावीर सिंह पुत्र कालुसिंह राजपूत को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पुलिस आरोपियों से पता लगाने में जुटी है कि अफीम कहां से लाई गई है और किस जगह सप्लाई की जा रही थी. पुलिस के मुताबिक जिलेभर में मादक पदार्थ की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत जिलेभर में जगह-जगह पुलिस की ओर से नाकाबंदी करते हुए वाहनों की तलाशी ली जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.