ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ पुलिस ने 8 क्विंटल से ज्यादा डोडा चूरा पकड़ा... - राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें

चित्तौड़गढ़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक पिकअप से 8 क्विंटल से ज्यादा डोडा चूरा पकड़ा है. वहीं पिकअप में सवार तस्कर भागने में सफल रहे. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अज्ञात तस्करों की तलाश शुरू कर दी है.

पिकअप से डोडा चूरा बरामद, Doda sawdust recovered from pickup
पिकअप से डोडा चूरा बरामद
author img

By

Published : Mar 10, 2021, 10:25 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले की बेगूं थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक पिकअप से 8 क्विंटल से ज्यादा डोडा चूरा पकड़ा है. वहीं पिकअप में सवार दो तस्कर मौके से भागने में सफल रहे हैं. नाकाबन्दी तोड़ कर भागते समय तस्करों की पिकअप पेड़ से टकरा गई थी. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अज्ञात तस्करों की तलाश शुरू कर दी है.

बेगूं थाना पुलिस के अनुसार पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत बेगूं पुलिस उप अधीक्षक राजेंद्र सिंह और प्रशिक्षु सारण के निर्देशन में बेगूं पुलिस ने कार्रवाई की है. बेगूं थानाधिकारी रतनसिंह ने मय जाब्ता के गश्त करते हुए शादी गांव की तरफ से आने वाले मार्ग पर नाकाबंदी शुरू की. इस दौरान एक पिकअप आती दिखाई दी, जिसके पीछे तिरपाल ढका हुआ था. इसे पुलिस ने रुकवाने का प्रयास किया लेकिन पिकअप चालक ने वाहन को नहीं रोक कर नाकाबंदी तोड़ कर चंदाखेड़ी से तारा पीपली गांव जाने वाले मार्ग पर भाग निकले.

इस पर पुलिस जाब्ते ने पिकअप का पीछा किया। भागने के दौरान पिकअप असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गई. इस पर पिकअप में सवार दोनों ही व्यक्ति पिकअप को मौके पर ही छोड़ कर जंगल की तरफ भाग गए. जिसके बाद पुलिस जाब्ते ने इनकी काफी तलाश की, लेकिन उनका पता नहीं चल पाया.

पढ़ें- जयपुर: बेखौफ अपराधियों ने बंदूक की नोक पर व्यक्ति से लूट लिए 46 लाख रुपए

पुलिस ने मौके से जयपुर नंबर की पिकअप को पकड़ा है, जिसकी तलाशी ली गई. इसमें अवैध डोडा चुरा पाया गया. पिकअप में कुल 40 कट्टों में डोडा चूरा भरा हुआ था, जिसका वजन किया तो 8 क्विंटल 2 किलो निकला. पुलिस ने तलाशी ली तो पिकअप में चालक सीट के नीचे एक मोबाइल भी मिला, जिसे जब्त कर लिया गया है. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है और मामले में अनुसंधान किया जा रहा है. मामले में उच्च अधिकारियों के आदेश पर अग्रिम अनुसंधान प्रशिक्षु डिप्टी अनिल सारण को सौंपा है.

चित्तौड़गढ़. जिले की बेगूं थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक पिकअप से 8 क्विंटल से ज्यादा डोडा चूरा पकड़ा है. वहीं पिकअप में सवार दो तस्कर मौके से भागने में सफल रहे हैं. नाकाबन्दी तोड़ कर भागते समय तस्करों की पिकअप पेड़ से टकरा गई थी. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अज्ञात तस्करों की तलाश शुरू कर दी है.

बेगूं थाना पुलिस के अनुसार पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत बेगूं पुलिस उप अधीक्षक राजेंद्र सिंह और प्रशिक्षु सारण के निर्देशन में बेगूं पुलिस ने कार्रवाई की है. बेगूं थानाधिकारी रतनसिंह ने मय जाब्ता के गश्त करते हुए शादी गांव की तरफ से आने वाले मार्ग पर नाकाबंदी शुरू की. इस दौरान एक पिकअप आती दिखाई दी, जिसके पीछे तिरपाल ढका हुआ था. इसे पुलिस ने रुकवाने का प्रयास किया लेकिन पिकअप चालक ने वाहन को नहीं रोक कर नाकाबंदी तोड़ कर चंदाखेड़ी से तारा पीपली गांव जाने वाले मार्ग पर भाग निकले.

इस पर पुलिस जाब्ते ने पिकअप का पीछा किया। भागने के दौरान पिकअप असंतुलित होकर पेड़ से टकरा गई. इस पर पिकअप में सवार दोनों ही व्यक्ति पिकअप को मौके पर ही छोड़ कर जंगल की तरफ भाग गए. जिसके बाद पुलिस जाब्ते ने इनकी काफी तलाश की, लेकिन उनका पता नहीं चल पाया.

पढ़ें- जयपुर: बेखौफ अपराधियों ने बंदूक की नोक पर व्यक्ति से लूट लिए 46 लाख रुपए

पुलिस ने मौके से जयपुर नंबर की पिकअप को पकड़ा है, जिसकी तलाशी ली गई. इसमें अवैध डोडा चुरा पाया गया. पिकअप में कुल 40 कट्टों में डोडा चूरा भरा हुआ था, जिसका वजन किया तो 8 क्विंटल 2 किलो निकला. पुलिस ने तलाशी ली तो पिकअप में चालक सीट के नीचे एक मोबाइल भी मिला, जिसे जब्त कर लिया गया है. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है और मामले में अनुसंधान किया जा रहा है. मामले में उच्च अधिकारियों के आदेश पर अग्रिम अनुसंधान प्रशिक्षु डिप्टी अनिल सारण को सौंपा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.