चित्तौड़गढ़. डीएसटी ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ लगातार कार्यवाही करते हुए मंगलवार को पिकअप सहित 4 क्विंटल से अधिक अवैध डोडा चूरा जब्त किया. इस कार्रवाई के दौरान दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. मुखबिर से सूचना मिली थी कि पिकअप से दो व्यक्ति मध्यप्रदेश से मारवाड़ डोडा चूरा ले जाने वाले हैं. इस पर तत्काल नाकाबंदी कर दी गई और कार्रवाई को अंजाम दिया. जब्त डोडा चूरा की बाजारू कीमत करीब 12 लाख रुपए आंकी गई है.
ये भी पढ़ेंः चित्तौड़गढ़ पुलिस ने पकड़ा 5 लाख का डोडा चूरा, दो कार के साथ चालक गिरफ्तार
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की थी नाकाबंदीः पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत के अनुसार जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है. डीएसटी प्रभारी पुलिस निरीक्षक भवानी सिंह राजावत को अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ हेतु विशेष निर्देश दिए गए हैं. जिला विशेष टीम में पदस्थापित कांस्टेबल मुनेंद्र सिंह को जरिये मुखबीर सूचना मिली कि मध्य प्रदेश से मारवाड़ की तरफ जाने वाली एक पिकअप में अवैध डोडा चूरा भरा हुआ है, जो भदेसर थाना के सुखवाड़ा से होकर निकलेगी. सूचना विश्वसनीय होने से प्रभारी डीएसटी ने जाप्ते सहित जितावल रोड, सुखवाड़ा पर नाकाबंदी की. सूचना के मुताबिक सुखवाड़ा की तरफ से एक सफेद रंग की पिकअप आती दिखाई दी जिसमें तीन व्यक्ति बैठे हुए थे. पुलिस टीम को देखकर तीनों व्यक्तियों ने गाड़ी से उतरकर भागने का प्रयास किया. जिनमें से पुलिस टीम ने दो व्यक्तियों को पकड़ लिया. उनका एक साथी मौके फरार हो गया.
ये भी पढ़ेंः कोटा: नारकोटिक्स ब्यूरो ने पकड़ा 90 लाख का डोडा चूरा, आलू चिप्स की आड़ में हो रही थी तस्करी
4 क्विंटल 370 ग्राम डोडा चूरा जब्तः पुलिस टीम ने काफी दूर तक फरार हुए आरोपी का पीछा किया किंतु वह हाथ नहीं आया. पुलिस ने पिकअप की तलाशी ली तो 27 कट्टों में अवैध डोडा चूरा भरा मिला. डोडा चूरा का वजन 4 क्विंटल 370 ग्राम निकला था. पुलिस ने उक्त अवैध डोडा चूरा को जब्त कर मध्यप्रदेश के नीमच जिले के जावद निवासी रामप्रसाद पुत्र निर्भयराम धाकड़ व कपासन थाना क्षेत्र के तरनावा खेड़ा निवासी गोवर्धन लाल पुत्र भैरूलाल जाट को गिरफ्तार कर लिया. इसके अलावा भागने वाले तरनावा खेड़ा निवासी मदनलाल पुत्र रतन लाल गाडरी को नामजद कर लिया. पुलिस थाना भदेसर पर आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है. उक्त कार्यवाही टीम में हेड कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह, कांस्टेबल मुनेंद्र सिंह, दुर्गाराम, दिनेश सरदार सिंह चालक कानिस्टेबल देवी लाल भी शामिल थे.