ETV Bharat / state

Chittorgarh Police Action: कार से 157 किलो डोडा चूरा बरामद, दो गिरफ्तार - चित्तौड़गढ़ में डोडा चूरा के साथ दो गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़ में पुलिस गश्त के दौरान एक कार की तलाशी के दौरान 157 किलो डोडा चूरा बरामद (Police caught 157 kg doda sawdust) किया. पुलिस दो आरोपियों को गिरफ्तार कर कार जब्त कर ली है.

Police caught 157 kg doda sawdust
Police caught 157 kg doda sawdust
author img

By

Published : Feb 2, 2023, 10:34 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले के शंभूपुरा थाना पुलिस ने गश्त के दौरान एक कार से करीब डेढ़ क्विंटल डोडाचूरा जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तस्करी में शामिल दो अन्य आरोपियों को नामजद भी किया है. बाजार में डोडा चूरा की कीमत प्रति किलो करीब ₹3000 आंकी जा रही है. कार जब्त करने के साथ पुलिस आरोपियों से डोडा चूरा की तस्करी को लेकर पूछताछ कर रही है.

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि शंभूपुरा थाना अधिकारी नेतराम अपनी टीम के साथ थाना क्षेत्र में गश्त के दौरान घटियावली गांव की तरफ गिलुण्ड रोड से एक कार आई और पुलिस के रुकवाने के बाद भी तेजी से निकल गई. कार चालक की गतिविधि संदिग्ध प्रतीत होने पर उसका पीछा किया. इस पर कार चालक ने गति और बढ़ा दी. वाहन घटियावली गांव के बाहर निकलते ही अनियंत्रित होकर वाहन का एक पहिया नाली में फंस गया और गा़ड़ी रुक गई.

पढ़ें. Doda Saw dust Seized: मक्का की आड़ में तस्करी, 30 लाख का डोडा चूरा पकड़ा, 2 गिरफ्तार

कार का चालक व उसका साथी उतर कर भागने लगा जिस पर पुलिस ने दोनों को पकड़ कर लिया औऱ फिर गाड़ी की तलाशी ली. कार में भरे सामान के संबंध में पूछा तो कोई जवाब नहीं दे पाए. कार की तलाशी ली गई तो अंदर काले व सफेद रंग के कपड़े व प्लास्टिक के 8 कट्टे भरे हुए थे. इनका कुल वजन 1 क्विंटल 57 किलोग्राम डोडा होना पाया गया जिसे कार सहित जब्त कर लिया गया.

जोधपुर के आगोलाई थाना बालेसर निवासी 19 वर्षीय दलपत राम उर्फ दल्ला, जोधपुर का ही कुलदीप (21) को गिरफ्तार किया गया है. वहीं कार देकर भेजने वाले व अवैध डोडा चूरा भराने वाले आरोपी को भी नामजद किया गया है. थाना शम्भूपुरा पर प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है.

चित्तौड़गढ़. जिले के शंभूपुरा थाना पुलिस ने गश्त के दौरान एक कार से करीब डेढ़ क्विंटल डोडाचूरा जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तस्करी में शामिल दो अन्य आरोपियों को नामजद भी किया है. बाजार में डोडा चूरा की कीमत प्रति किलो करीब ₹3000 आंकी जा रही है. कार जब्त करने के साथ पुलिस आरोपियों से डोडा चूरा की तस्करी को लेकर पूछताछ कर रही है.

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि शंभूपुरा थाना अधिकारी नेतराम अपनी टीम के साथ थाना क्षेत्र में गश्त के दौरान घटियावली गांव की तरफ गिलुण्ड रोड से एक कार आई और पुलिस के रुकवाने के बाद भी तेजी से निकल गई. कार चालक की गतिविधि संदिग्ध प्रतीत होने पर उसका पीछा किया. इस पर कार चालक ने गति और बढ़ा दी. वाहन घटियावली गांव के बाहर निकलते ही अनियंत्रित होकर वाहन का एक पहिया नाली में फंस गया और गा़ड़ी रुक गई.

पढ़ें. Doda Saw dust Seized: मक्का की आड़ में तस्करी, 30 लाख का डोडा चूरा पकड़ा, 2 गिरफ्तार

कार का चालक व उसका साथी उतर कर भागने लगा जिस पर पुलिस ने दोनों को पकड़ कर लिया औऱ फिर गाड़ी की तलाशी ली. कार में भरे सामान के संबंध में पूछा तो कोई जवाब नहीं दे पाए. कार की तलाशी ली गई तो अंदर काले व सफेद रंग के कपड़े व प्लास्टिक के 8 कट्टे भरे हुए थे. इनका कुल वजन 1 क्विंटल 57 किलोग्राम डोडा होना पाया गया जिसे कार सहित जब्त कर लिया गया.

जोधपुर के आगोलाई थाना बालेसर निवासी 19 वर्षीय दलपत राम उर्फ दल्ला, जोधपुर का ही कुलदीप (21) को गिरफ्तार किया गया है. वहीं कार देकर भेजने वाले व अवैध डोडा चूरा भराने वाले आरोपी को भी नामजद किया गया है. थाना शम्भूपुरा पर प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.