चित्तौड़गढ़. जिला पुलिस ने एनडीपीएस के एक मामले में लंबे समय से वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही प्रकरण में 6 आरोपी पुलिस गिरफ्त में आ चुके हैं.
जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि पुलिस थाना जावदा के प्रकरण संख्या 19 /20 धारा 8/15, 8/29 एनडीपीएस एक्ट में फरार मुलजिम की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रावतभाटा तृप्ति विजयवर्गीय एवं पुलिस अधीक्षक झाबरमल के सुपरविजन में पुलिस थाना जावदा के थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह शक्तावत के नेतृत्व में टीम गठित की गई.
पढ़ेंः बीकानेर: नाबालिग से दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार
इस टीम के कॉन्स्टेबल शिवराम, भागचंद, अनुराग ने अभियुक्त लोकेश पिता रामचंद्र गुर्जर उम्र 21 साल निवासी गुर्जरों की मोरवन को दबोच लिया और गिरफ्तार कर थाने लाया गया. पुलिस ने बताया आरोपी की लंबे समय से तलाश थी. बता दें कि जावदा थाने ने उक्त कार्रवाई क्षेत्र के सरहद नली गांव में 5 जून 2020 को की थी.
पढ़ेंः सिरोही: पुलिस पर फायरिंग के आरोप में 4 बदमाश गिरफ्तार
इस दौरान एक पिक अप में लगभग सवा दो क्विंटल डोडा चूरा, तीन मोटरसाइकिल जब्ती के साथ मौके पर पांच अभियुक्त गिरफ्तार किए गए थे. मामले में चार अन्य मुलजिम फरार चल रहे थे. उक्त फरार चल रहे मुलजिमान की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया अपनाई और न्यायालय से स्थाई वारंट प्राप्त किया. एक और अभियुक्त को गिरफ्तार करने के बाद मामले में अब तक 6 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. अभी भी तीन की गिरफ्तारी शेष है.