ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: नारकोटिक्स ने खरीदा अब तक 8 करोड़ से ज्यादा का काला सोना - rajasthan news

चित्तौड़गढ़ नारकोटिक्स कार्यालय में इन दिनों अफीम तुलाई का काम हो रहा है. अभी तक 8 करोड़ रुपये की अफीम खरीदी जा चुकी है. अफीम का तौल पूरा होने के बाद अफीम से भरे केन को कड़ी सुरक्षा में गाजीपुर या नीमच फैक्ट्री भेजा जाएगा. इसी के साथ तौल केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन की बात भी सामने आ रही है.

opium weighing, chittorgarh news
चित्तौड़गढ़ में अफीम तुलाई
author img

By

Published : Apr 18, 2021, 9:05 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले के नारकोटिक्स कार्यालय में इन दिनों काले सोने के रूप में पहचान रखने वाली अफीम तौल का कार्य किया जा रहा है. अब तक नारकोटिक्स विभाग किसानों को अफीम के बदले 8 करोड़ से ज्यादा का भुगतान कर चुका है. इन सब के बीच तौल केंद्र पर भीड़ और सोशल डिस्टेंस की पालना नहीं होना कहीं भारी नहीं पड़ जाए. वैसे तो मास्क लगा होने और हाथ सैनिटाइज के बाद ही किसानों को भीतर प्रवेश करने दिया जा रहा है. फिर भी तौल केंद्र पर सोशल डिस्टेंस की पालना नहीं हो रही है.

पढे़ं: सीपीएस पद्धति से अफीम की खेती का विरोध, मूल्य बढ़ाने की मांग को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन

नारकोटिक्स मुख्यालय के आदेश पर इसी माह अफीम का तौल शुरू हुआ. जिले में तीन अफीम तौल केंद्र बनाए गए हैं. हालांकि द्वितीय खंड में रविवार को अवकाश रखा गया है. इसके अलावा प्रथम व तृतीय खंड का तौल ही किया गया. जिला मुख्यालय में प्रथम खंड का और निंबाहेड़ा में तृतीय खंड का अफीम तौल किया गया. प्रथम खंड के अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार अब तक कुल 2280 काश्तकारों के अफीम की तुलाई का कार्य हो चुका है, जिसमें 19654 किलो अफीम तुल चुकी है.

चित्तौड़गढ़ में अफीम तुलाई

वहीं, रविवार को 249 किसान अपनी अफीम के साथ कार्यालय पहुंचे और अपनी बारी का इंतजार करते हुए दिखे. बारी-बारी से एक-एक किसान से अफीम ली जा रही है और तौल का कार्य किया जा रहा है. प्रथम खंड में रविवार को चित्तौड़, कानोड़ और भदेसर तहसील से किसान अफीम लेकर आये. किसानों के अफीम के बदले अब तक उन्हें दो करोड़ 93 लाख 54 हजार 300 रुपए का भुगतान कर दिया गया है. ऐसे ही निम्बाहेड़ा में हो रहे तृतीय खण्ड में अफीम तौल के दौरान रविवार को 20 गांवों से 363 किसान पहुंचे. यहां शनिवार तक 2546 काश्तकारों का अफीम तौल हो चुका है और 18698 किलो अफीम विभाग को प्राप्त हो चुकी है.

इसके बदले विभाग ने दो करोड़ 75 लाख 28 हजार 800 रुपए का भुगतान कर दिया है. इसी तरह द्वितीय खंड में शनिवार तक लगभग 2200 से अधिक किसानों ने 15 हजार किलो से अधिक अफीम विभाग को सौंप दी है. उसके बदले विभाग ने भी लगभग तीन करोड़ से अधिक का भुगतान किसानों के खाते में जमा कर दिया है. कुल मिला कर तीनों खंडों से अब तक लगभग 8 करोड़ 68 लाख से अधिक की राशि का भुगतान किया जा चुका है. प्रतिदिन तौल खत्म होने के बाद अफीम को सेंट्रल गोदाम में रखी जा रही है. रोजाना लगभग 1800 से 2000 किलो अफीम एक खंड से एकत्रित की जा रही है.

अफीम का तौल पूरा होने के बाद अफीम से भरे केन को कड़ी सुरक्षा में गाजीपुर या नीमच फैक्ट्री भेजा जाएगा. नारकोटिक्स विभाग चित्तौड़गढ़ के पहले खंड में चित्तौड़गढ़, भदेसर व उदयपुर की वल्लभनगर तहसीलें तो द्वितीय खंड में कपासन, भूपालसागर, डूंगला, गंगरार, राशमी व उदयपुर की मावली तहसील है. तृतीय खंड में निम्बाहेड़ा व बड़ीसादड़ी तहसीलें हैं. जिले की दो तहसीलें बेगूं व रावतभाटा भीलवाड़ा खंड में हैं. बेगूं के कुछ किसानों और रावतभाटा के कुछ किसानों का अफीम तोल सिंगोली में किया जा रहा है.

चित्तौड़गढ़. जिले के नारकोटिक्स कार्यालय में इन दिनों काले सोने के रूप में पहचान रखने वाली अफीम तौल का कार्य किया जा रहा है. अब तक नारकोटिक्स विभाग किसानों को अफीम के बदले 8 करोड़ से ज्यादा का भुगतान कर चुका है. इन सब के बीच तौल केंद्र पर भीड़ और सोशल डिस्टेंस की पालना नहीं होना कहीं भारी नहीं पड़ जाए. वैसे तो मास्क लगा होने और हाथ सैनिटाइज के बाद ही किसानों को भीतर प्रवेश करने दिया जा रहा है. फिर भी तौल केंद्र पर सोशल डिस्टेंस की पालना नहीं हो रही है.

पढे़ं: सीपीएस पद्धति से अफीम की खेती का विरोध, मूल्य बढ़ाने की मांग को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन

नारकोटिक्स मुख्यालय के आदेश पर इसी माह अफीम का तौल शुरू हुआ. जिले में तीन अफीम तौल केंद्र बनाए गए हैं. हालांकि द्वितीय खंड में रविवार को अवकाश रखा गया है. इसके अलावा प्रथम व तृतीय खंड का तौल ही किया गया. जिला मुख्यालय में प्रथम खंड का और निंबाहेड़ा में तृतीय खंड का अफीम तौल किया गया. प्रथम खंड के अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार अब तक कुल 2280 काश्तकारों के अफीम की तुलाई का कार्य हो चुका है, जिसमें 19654 किलो अफीम तुल चुकी है.

चित्तौड़गढ़ में अफीम तुलाई

वहीं, रविवार को 249 किसान अपनी अफीम के साथ कार्यालय पहुंचे और अपनी बारी का इंतजार करते हुए दिखे. बारी-बारी से एक-एक किसान से अफीम ली जा रही है और तौल का कार्य किया जा रहा है. प्रथम खंड में रविवार को चित्तौड़, कानोड़ और भदेसर तहसील से किसान अफीम लेकर आये. किसानों के अफीम के बदले अब तक उन्हें दो करोड़ 93 लाख 54 हजार 300 रुपए का भुगतान कर दिया गया है. ऐसे ही निम्बाहेड़ा में हो रहे तृतीय खण्ड में अफीम तौल के दौरान रविवार को 20 गांवों से 363 किसान पहुंचे. यहां शनिवार तक 2546 काश्तकारों का अफीम तौल हो चुका है और 18698 किलो अफीम विभाग को प्राप्त हो चुकी है.

इसके बदले विभाग ने दो करोड़ 75 लाख 28 हजार 800 रुपए का भुगतान कर दिया है. इसी तरह द्वितीय खंड में शनिवार तक लगभग 2200 से अधिक किसानों ने 15 हजार किलो से अधिक अफीम विभाग को सौंप दी है. उसके बदले विभाग ने भी लगभग तीन करोड़ से अधिक का भुगतान किसानों के खाते में जमा कर दिया है. कुल मिला कर तीनों खंडों से अब तक लगभग 8 करोड़ 68 लाख से अधिक की राशि का भुगतान किया जा चुका है. प्रतिदिन तौल खत्म होने के बाद अफीम को सेंट्रल गोदाम में रखी जा रही है. रोजाना लगभग 1800 से 2000 किलो अफीम एक खंड से एकत्रित की जा रही है.

अफीम का तौल पूरा होने के बाद अफीम से भरे केन को कड़ी सुरक्षा में गाजीपुर या नीमच फैक्ट्री भेजा जाएगा. नारकोटिक्स विभाग चित्तौड़गढ़ के पहले खंड में चित्तौड़गढ़, भदेसर व उदयपुर की वल्लभनगर तहसीलें तो द्वितीय खंड में कपासन, भूपालसागर, डूंगला, गंगरार, राशमी व उदयपुर की मावली तहसील है. तृतीय खंड में निम्बाहेड़ा व बड़ीसादड़ी तहसीलें हैं. जिले की दो तहसीलें बेगूं व रावतभाटा भीलवाड़ा खंड में हैं. बेगूं के कुछ किसानों और रावतभाटा के कुछ किसानों का अफीम तोल सिंगोली में किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.