चित्तौड़गढ़. जिले में शनिवार रात को स्टेट हाईवे पर हुए हादसे के बाद चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने चित्तौड़गढ़ संसदीय क्षेत्र के राजमार्गों को विकसित करने को लेकर हाईवे की सकारात्मक रिपोर्ट भारत सरकार को भेजने का आग्रह किया है. जिससे कि चित्तौड़गढ़ जिले के निंबाहेड़ा-मंगलवाड़ (उदयपुर) स्टेट हाईवे सहित अन्य मार्गों का राजमार्गों के रूप में विकास किया जा सके.
जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने रविवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा है. इसमें बताया कि संसदीय क्षेत्र चित्तौड़गढ़ के लिए मंगलवाड़-निम्बाहेड़ा मार्ग, कारोई-कपासन-भादसौडा मार्ग और काटुन्दा से भैंसरौडगढ मार्गो को राष्ट्रीय राजमार्गो के रूप में विकसित किए जाने के लिए अगस्त-2017 में उनकी सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के द्वारा सैद्धान्तिक स्वीकृति भी मिल गई थी. लेकिन उसके बाद राज्य सरकार द्वारा आवश्यक कार्यो की क्रियान्विति नहीं किए जाने से इनमें प्रगति नही हो पाई.
उक्त मार्गो पर यातायात का अत्यन्त दबाव हैं. शनिवार रात्री को भी मंगलवाड़-निम्बाहेडा मार्ग पर ह्रदय विदारक अत्यन्त भीषण दुर्घटना हुई है. इसमें कई जानें गई है. सांसद ने लिखा कि आए दिन इन मार्गो पर इस प्रकार की दुर्घटनाऐं होती रहती है. सांसद ने पत्र में मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि राज्य सरकार इन मार्गो को प्राथमिकता में लेते हुए इनका शीघ्र से यातायात सर्वे करवाकर एक सकारात्मक रिपोर्ट भारत सरकार के पास प्रेषित कराए.
पढे़ं- राजस्थान के मुख्यमंत्री पर फिल्म बननी चाहिए, 'गहलोत जी तुमसे नहीं हो पाएगा' : सतीश पूनिया
जिससे कि इन मार्गो के निर्माण हो, जिससे यहां के निवासियों को आवागमन में हो रही असुविधा और दुर्घटनाओं से राहत मिल पाएगी और यह राजमार्ग क्षेत्र के विकास में मत्वपूर्ण साबित होगें. गौरतलब है कि शनिवार रात को चित्तौड़गढ़ जिले में निंबाहेड़ा- मंगलवाड़ स्टेट हाईवे पर एक हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई थी, वहीं 11 अन्य घायल हो गए. ऐसे में चित्तौड़गढ़ सांसद ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर पूर्व में की गई कार्रवाई से अवगत कराते हुए जिले के राजमार्गों की सकारात्मक रिपोर्ट पुनः भारत सरकार को भेजने का आग्रह किया है.