ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: सांसद सीपी जोशी ने भाजपा कोटा संभाग के चार जिलों की ली वर्चुअल बैठक, संगठनात्मक कार्यों पर हुई चर्चा

चित्तौड़गढ़ में सांसद सीपी जोशी के नेतृत्व में कोटा संभाग के बूंदी जिला, कोटा शहर जिला, कोटा देहात जिला और बारां की जिला भाजपा की वर्चुअल बैठक की गई. जिसमें आगामी संगठनात्मक कार्यों पर चर्चा की गई.

MP CP Joshi, सांसद सी पी जोशी की बैठक, MP CP Joshi meeting,  चित्तौड़गढ़ न्यूज
सांसद सीपी जोशी ने ली भाजपा कोटा संभाग के चार जिलों की वर्चुअल बैठक
author img

By

Published : Jun 17, 2021, 10:23 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले में MP CP Joshi के नेतृत्व में कोटा संभाग के बूंदी जिला, कोटा शहर जिला, कोटा देहात जिला और बारां की जिला भाजपा की वर्चुअल बैठक की गई. जिसके दौरान सांसद सी पी जोशी ने कहा कि कोरोना काल में भी संगठनात्मक और सेवा कार्य में भाजपा अव्वल है. सांसद जोशी ने अलग-अलग समय पर आयोजित उपरोक्त बैठकों में आगामी संगठनात्मक कार्यों पर चर्चा की.

सांसद ने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कोरोना काल में भी आम जनता को राहत पहुंचाने के लिए 21 जून से 18 वर्ष से ऊपर की आयु वाले सभी लोगों का निःशुल्क टीकाकरण किया जा रहा है और दीपावली तक 80 करोड़ लोगों को प्रतिमाह मुफ्त अनाज देने का निर्णय भी किया गया है.

पढ़ें: टोंक के दिग्विजय सिंह का भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट पद पर चयन, वहीं चित्तौड़गढ़ के अक्षि पूगंलिया का पायलट पद पर चयन

सांसद जोशी ने आगामी कार्यक्रम पर कहा कि 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कोटा संभाग के प्रत्येक मंडल स्तर पर योग शिविर का आयोजन होगा एवं सार्वजनिक कार्यक्रमों में भी कार्यकर्ताओं की सहभागिता रहेगी. उन्होंने कहा कि सुंदर सिंह भंडारी के स्मृति दिवस 22 जून को पुष्पांजलि और वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मान कार्यक्रम आयोजित करना अपेक्षित है.

सांसद जोशी ने कहा भाजपा संगठन के 6 वार्षिक कार्यक्रम में से एक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्य तिथि बलिदान दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन हो. वहीं बलिदान दिवस 23 जून से 6 जुलाई तक प्रत्येक बूथ पर पौधारोपण कार्य करना है.

पढ़ें: उद्यान के लिए आरक्षित जमीन के भूखंड काटने की तैयारी, बीजेपी पार्षदों ने नारेबाजी कर जताया विरोध

29 जून एवं 30 जून को बूथ का प्लास्टिक मुक्त बूथ अभियान रहेगा. 4 जुलाई से 6 जुलाई तक प्रत्येक बूथ पर 10 पौधारोपण का विशेष अभियान आयोजित होगा.

सांसद जोशी ने 25 जून 1975 को लगे आपातकाल की बरसी पर काला दिवस बनाने को लेकर चर्चा करते हुए कहा कि कांग्रेस का काला इतिहास देश के समक्ष रखने के लिए उस दिन विचार गोष्ठी का आयोजन करना है. 27 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का भी अधिकतम स्थानों पर आयोजन अपेक्षित है.

पढ़ें: चित्तौड़ दुर्ग में New Light & Sound Show का जल्द ही लुत्फ उठा सकेंगे पर्यटक, जानिए खासियत

सांसद जोशी ने टीकाकरण अभियान को लेकर भी विशेष चर्चा की. उन्होंने कहा कि आगामी 21 जून से 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करना है. अखबार वितरण करने वाले, ऑटो चालक, सामग्री की डिलीवरी करने वाले, रेहड़ी वाले आदि के टीकाकरण के लिए सहायता करनी है.

वहीं उन्होंने कहा कि 45 वर्ष से अधिक आयु वाले सभी नागरिकों को आग्रह पूर्वक टीकाकरण की दोनों डोज लगवाना, सभी को सेकेंड डोज के लिए प्रेरित करना और मेरा बूथ टीकाकरण युक्त के लिए हरसंभव प्रयास करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए.

पढ़ें: किसानों के लिए अच्छी खबर, चित्तौड़गढ़ में 3 महीने में 2700 किसानों को दिए जाएंगे कनेक्शन, एक्शन प्लान तैयार

सेवा ही संगठन के तहत समय समय पर रक्तदान कराना, आवश्यकता होने पर तुरंत रक्तदाताओं को प्रेरित करना, जरूरतमंद परिवारों को राशन कीट वितरण करना और भोजन वितरण के लिए भी हम सबको विशेष प्रयास करने चाहिए. हमारी प्राथमिकता संगठनात्मक और सेवा कार्य है. इस बैठक में प्रदेश पदाधिकारी, सभी जिलाध्यक्ष, जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, मंडल प्रभारी, मोर्चा जिलाध्यक्ष आदि उपस्थित थे.

चित्तौड़गढ़. जिले में MP CP Joshi के नेतृत्व में कोटा संभाग के बूंदी जिला, कोटा शहर जिला, कोटा देहात जिला और बारां की जिला भाजपा की वर्चुअल बैठक की गई. जिसके दौरान सांसद सी पी जोशी ने कहा कि कोरोना काल में भी संगठनात्मक और सेवा कार्य में भाजपा अव्वल है. सांसद जोशी ने अलग-अलग समय पर आयोजित उपरोक्त बैठकों में आगामी संगठनात्मक कार्यों पर चर्चा की.

सांसद ने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कोरोना काल में भी आम जनता को राहत पहुंचाने के लिए 21 जून से 18 वर्ष से ऊपर की आयु वाले सभी लोगों का निःशुल्क टीकाकरण किया जा रहा है और दीपावली तक 80 करोड़ लोगों को प्रतिमाह मुफ्त अनाज देने का निर्णय भी किया गया है.

पढ़ें: टोंक के दिग्विजय सिंह का भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट पद पर चयन, वहीं चित्तौड़गढ़ के अक्षि पूगंलिया का पायलट पद पर चयन

सांसद जोशी ने आगामी कार्यक्रम पर कहा कि 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर कोटा संभाग के प्रत्येक मंडल स्तर पर योग शिविर का आयोजन होगा एवं सार्वजनिक कार्यक्रमों में भी कार्यकर्ताओं की सहभागिता रहेगी. उन्होंने कहा कि सुंदर सिंह भंडारी के स्मृति दिवस 22 जून को पुष्पांजलि और वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मान कार्यक्रम आयोजित करना अपेक्षित है.

सांसद जोशी ने कहा भाजपा संगठन के 6 वार्षिक कार्यक्रम में से एक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्य तिथि बलिदान दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन हो. वहीं बलिदान दिवस 23 जून से 6 जुलाई तक प्रत्येक बूथ पर पौधारोपण कार्य करना है.

पढ़ें: उद्यान के लिए आरक्षित जमीन के भूखंड काटने की तैयारी, बीजेपी पार्षदों ने नारेबाजी कर जताया विरोध

29 जून एवं 30 जून को बूथ का प्लास्टिक मुक्त बूथ अभियान रहेगा. 4 जुलाई से 6 जुलाई तक प्रत्येक बूथ पर 10 पौधारोपण का विशेष अभियान आयोजित होगा.

सांसद जोशी ने 25 जून 1975 को लगे आपातकाल की बरसी पर काला दिवस बनाने को लेकर चर्चा करते हुए कहा कि कांग्रेस का काला इतिहास देश के समक्ष रखने के लिए उस दिन विचार गोष्ठी का आयोजन करना है. 27 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का भी अधिकतम स्थानों पर आयोजन अपेक्षित है.

पढ़ें: चित्तौड़ दुर्ग में New Light & Sound Show का जल्द ही लुत्फ उठा सकेंगे पर्यटक, जानिए खासियत

सांसद जोशी ने टीकाकरण अभियान को लेकर भी विशेष चर्चा की. उन्होंने कहा कि आगामी 21 जून से 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करना है. अखबार वितरण करने वाले, ऑटो चालक, सामग्री की डिलीवरी करने वाले, रेहड़ी वाले आदि के टीकाकरण के लिए सहायता करनी है.

वहीं उन्होंने कहा कि 45 वर्ष से अधिक आयु वाले सभी नागरिकों को आग्रह पूर्वक टीकाकरण की दोनों डोज लगवाना, सभी को सेकेंड डोज के लिए प्रेरित करना और मेरा बूथ टीकाकरण युक्त के लिए हरसंभव प्रयास करना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए.

पढ़ें: किसानों के लिए अच्छी खबर, चित्तौड़गढ़ में 3 महीने में 2700 किसानों को दिए जाएंगे कनेक्शन, एक्शन प्लान तैयार

सेवा ही संगठन के तहत समय समय पर रक्तदान कराना, आवश्यकता होने पर तुरंत रक्तदाताओं को प्रेरित करना, जरूरतमंद परिवारों को राशन कीट वितरण करना और भोजन वितरण के लिए भी हम सबको विशेष प्रयास करने चाहिए. हमारी प्राथमिकता संगठनात्मक और सेवा कार्य है. इस बैठक में प्रदेश पदाधिकारी, सभी जिलाध्यक्ष, जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, मंडल प्रभारी, मोर्चा जिलाध्यक्ष आदि उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.