चित्तौड़गढ़. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच बुधवार को श्री सांवलियाजी राजकीय चिकित्सालय में व्यवस्थाओं को लेकर चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने जिला अस्पताल का दौरा किया. उन्होंने अस्पताल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने चिकित्सालय की व्यवस्थाओं और ऑक्सीजन की उपलब्धता पर संतोष जताया है.
जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. वहीं जिला प्रशासन व चिकित्सालय प्रशासन की और से व्यवस्थाएं की हुई हैं. ऐसे में बुधवार को विधायक चंद्रभानसिंह आक्या जिला चिकित्सालय पहुंचे और यहां कोरोना संक्रमण को लेकर की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. विधायक आक्या ने यहां ट्रॉमा वार्ड, आइसोलेशन, मेडिकल वार्ड आदि का निरीक्षण किया और ऑक्सीजन की स्थिति आदि बिंदुओं पर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश वैष्णव से चर्चा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए. विधायक आक्या ने पीएमओ से वार्ड में ऑक्सीजन की आपूर्ति एवं रेमेडीसीवर इंजेक्शन की सुचारू पूर्ति के लिए व्यवस्थाओं की जानकारी ली.
पढ़ें: ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे कोरोना मरीज, ग्रीन कोरिडोर बनाकर बूंदी से कोटा लाए गए 40 सिलेंडर
उन्होंने अधिकारियों को वार्डों में ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता के साथ ही रेमेडीसीवर इंजेक्शन का स्टॉक एवं अन्य जीवनरक्षक दवाइयों को उपयुक्त मात्रा में रखने के निर्देश दिये. विधायक ने अधिकारियों को चिकित्सा व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद बनाने के साथ ही आने वाली किसी भी विकट परिस्थिति के लिए आपातकालीन व्यवस्थाओं के विस्तार के लिए तत्पर रहने के साथ ही चिकित्सालय में पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था के साथ ही साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए निर्देशित किया.
विधायक ने बताया कि जिला अस्पताल में व्यवस्थाएं माकूल हैं. आपात स्थिति से निपटने के लिए ऑक्सीजन और अन्य व्यवस्थाओं को मजबूत किया जा रहा है. रेमेडीसीविर इंजेक्शन को लेकर उन्होंने कहा कि पूरे देश में इंजेक्शन उपलब्ध नहीं है लेकिन आवश्यक होने पर अस्पताल में व्यवस्था मुहैया कराई जा रही है. इस दौरान जिला चिकित्सालय के प्रभारी डॉ. दिनेश वैष्णव, कैंसर इकाई प्रभारी डॉक्टर मनीष वर्मा से विधायक ने जानकारी ली. निरीक्षण में विधायक के साथ जिला कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र झंवर, नगर महामंत्री एवं पार्षद अनिल ईनाणी, प्रवक्ता गिरीश दीक्षित, भाजयुमो आईटी संयोजक राजन माली एवं अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.