ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ के बाजारों में उमड़ी भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

author img

By

Published : Apr 10, 2020, 8:25 PM IST

चित्तौड़गढ़ में अभी तक एक भी कोरोना पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है. ऐसे में जिले में लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे है. इस कड़ी में शुक्रवार को शहर के सभी बाजारों में भारी भीड़ देखने को मिली.

Chittorgarh markets thronged, बाजारों में उमड़ी भीड़
चित्तौड़गढ़ के बाजारों में उमड़ी भीड़

चित्तौड़गढ़. देश भर में जहां कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं जिले में अभी तक कोरोना संक्रमण के पॉजिटिव होने का एक भी मामला सामने नहीं आया है. ऐसे में जिले में पुलिस और प्रशासन पूरी तरह लापरवाह दिखा.

चित्तौड़गढ़ के बाजारों में उमड़ी भीड़

शुक्रवार को शहर में बाजार खुलते ही भारी भीड़ उमड़ पड़ी. ऐसे में कोरोना के खतरे को जिला मुख्यालय पर निमंत्रण दिया जा रहा है. जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन ने बाजारों को नियमित नहीं खोलने की जगह एक दिन छोड़कर एक दिन खोलने के आदेश जारी किए हैं. इसके तहत शुक्रवार को बाजार खुलने का दिन था. बाजार खुलते ही शहरवासियों की जिले में भारी भीड़ उमड़ पड़ी.

पढ़ेंः बारां: छबड़ा में लॉकडाउन के बावजूद जारी रहा पुलिया निर्माण का काम, छत गिरने से घायल हो गए 8 मजदूर

लोगों ने लापरवाही बरती और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा दी. शहर के सभी बाजारों में भारी भीड़ रही. एक दिन छोड़ कर एक दिन बाजार खोलने का जिला प्रशासन का यह फैसला कोरोना संक्रमण को जिला मुख्यालय पर निमंत्रण देने का फैसला है. इसमें जिला मुख्यालय के सभी बाजारों में पैर रखने की भी जगह नहीं थी.

जगह-जगह पर जाम की स्थिति बनी हुई थी. इस जाम में कई प्रशासनिक अधिकारी भी फंसे हुए दिखाई दिए. इधर, प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को मुख्य सब्जी मंडी में हुई पुलिस द्वारा मंडी खाली कराने की घटना के बाद जिला प्रशासन ने पुलिस को आमजन पर किसी भी प्रकार की सख्ती नहीं करने की हिदायत दी है.

Chittorgarh markets thronged, बाजारों में उमड़ी भीड़
खरीददारी करते लोग

पढ़ेंः जोधपुर में Corona से पहली मौत, मरने के बाद बुजुर्ग की रिपोर्ट आई पॉजिटव

कहीं ना कहीं इसमें राजनीतिक हस्तक्षेप साफ दिखाई दे रहा है और यही राजनीतिक हस्तक्षेप शायद चित्तौड़गढ़ के लिए बहुत ही महंगा सौदा साबित ना हो जाए. बहरहाल जिला प्रशासन किसके दबाव में काम कर रहा है यह तो नहीं कहा जा सकता, लेकिन यह नजारा आमजन के लिए नुकसानदायक जरूर साबित हो सकता है.

चित्तौड़गढ़. देश भर में जहां कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं जिले में अभी तक कोरोना संक्रमण के पॉजिटिव होने का एक भी मामला सामने नहीं आया है. ऐसे में जिले में पुलिस और प्रशासन पूरी तरह लापरवाह दिखा.

चित्तौड़गढ़ के बाजारों में उमड़ी भीड़

शुक्रवार को शहर में बाजार खुलते ही भारी भीड़ उमड़ पड़ी. ऐसे में कोरोना के खतरे को जिला मुख्यालय पर निमंत्रण दिया जा रहा है. जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन ने बाजारों को नियमित नहीं खोलने की जगह एक दिन छोड़कर एक दिन खोलने के आदेश जारी किए हैं. इसके तहत शुक्रवार को बाजार खुलने का दिन था. बाजार खुलते ही शहरवासियों की जिले में भारी भीड़ उमड़ पड़ी.

पढ़ेंः बारां: छबड़ा में लॉकडाउन के बावजूद जारी रहा पुलिया निर्माण का काम, छत गिरने से घायल हो गए 8 मजदूर

लोगों ने लापरवाही बरती और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा दी. शहर के सभी बाजारों में भारी भीड़ रही. एक दिन छोड़ कर एक दिन बाजार खोलने का जिला प्रशासन का यह फैसला कोरोना संक्रमण को जिला मुख्यालय पर निमंत्रण देने का फैसला है. इसमें जिला मुख्यालय के सभी बाजारों में पैर रखने की भी जगह नहीं थी.

जगह-जगह पर जाम की स्थिति बनी हुई थी. इस जाम में कई प्रशासनिक अधिकारी भी फंसे हुए दिखाई दिए. इधर, प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को मुख्य सब्जी मंडी में हुई पुलिस द्वारा मंडी खाली कराने की घटना के बाद जिला प्रशासन ने पुलिस को आमजन पर किसी भी प्रकार की सख्ती नहीं करने की हिदायत दी है.

Chittorgarh markets thronged, बाजारों में उमड़ी भीड़
खरीददारी करते लोग

पढ़ेंः जोधपुर में Corona से पहली मौत, मरने के बाद बुजुर्ग की रिपोर्ट आई पॉजिटव

कहीं ना कहीं इसमें राजनीतिक हस्तक्षेप साफ दिखाई दे रहा है और यही राजनीतिक हस्तक्षेप शायद चित्तौड़गढ़ के लिए बहुत ही महंगा सौदा साबित ना हो जाए. बहरहाल जिला प्रशासन किसके दबाव में काम कर रहा है यह तो नहीं कहा जा सकता, लेकिन यह नजारा आमजन के लिए नुकसानदायक जरूर साबित हो सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.