ETV Bharat / state

भदेसर की दिव्यांग जमुना ने पाये 12वीं क्लास में 99. 20% अंक, क्षेत्रवासियों ने किया अभिनंदन - भदेसर के क्षेत्रवासियों ने किया अभिनंदन

चित्तौड़गढ़ में भदेसर की दिव्यांग छात्रा जमुना पुरबिया ने पूरे जिले का नाम रोशन कर दिया. क्षेत्र के बच्चों के लिए वह एक आदर्श बनकर उभरी. हाल ही में घोषित सीनियर माध्यमिक परीक्षा में कला वर्ग में उसने 99% से अधिक अंक हासिल कर सुर्खियां बटोरी हैं.

chittorgarh divyang Jamuna got 99 persent marks
भदेसर की दिव्यांग जमुना ने पाये 12वीं क्लास में 99. 20% अंक
author img

By

Published : Jun 12, 2023, 7:04 PM IST

चित्तौड़गढ़. भदेसर की दिव्यांग छात्रा जमुना पुरबिया क्षेत्र के बच्चों के लिए एक आदर्श बनकर उभरी. हाल ही में घोषित सीनियर माध्यमिक परीक्षा कला वर्ग में उसने 99% से अधिक अंक हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया. अब पूरे क्षेत्र में जमुना की ही चर्चा हो रही है.

माला पहनाकर सम्मानित कियाः जैसे ही जमुना की उपलब्धि की सूचना मिली, भदेसर उपखंड अधिकारी सहित अफसर व जनप्रतिनिधि सोमवार को जमुना पुरबिया के घर पहुंचे. उन्होंने उसे माला पहनाकर और मोमेंटो प्रदान कर मिठाई खिलाकर उसका मुंह मीठा कराया. महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय भादसोड़ा की दिव्यांग छात्रा जमुना पुरबीया ने 12वीं कला वर्ग में 99.20 प्रतिशत हासिलकर राजस्थान में टॉप फाइव में रैंक पाई है.

ये भी पढ़ेंः JNU PhD Entrance Exam: बाड़मेर की बेटी ने PhD एंट्रेंस एग्जाम में पूरे देश में किया टॉप

जिले के कई अधिकारी पहुंचे घरः इसी खुशी में विद्यालय की प्रिंसिपल ज्योति शर्मा के नेतृत्व में भदेसर उपखंड अधिकारी मोनिका सामोर, भादसोड़ा सरपंच शंभू लाल सुथार, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार सालवी, व्याख्याता प्रेम सिंह सिसोदिया, सेवानिवृत्त तहसीलदार हसन अली बोहरा, प्यार चंद सेन, गिरधारी लाल सुथार, पीरु लाल खटीक, ग्राम विकास अधिकारी सुरेश कुमार यादव आदि जमुना के घर पहुंचे और उसके माता-पिता एवं बालिका जमुना देवी पुरबिया का स्वागत अभिनंदन कर बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उसकी हौसला अफजाई की.

जमुना को प्रदान किया 1100 का नकद पुरस्कारः उपखंड अधिकारी के हाथों बालिका को 1100 रुपए नकद प्रदान किए गए. सरपंच शंभू लाल सुथार द्वारा ग्राम पंचायत की ओर से शाल ओढ़ाकर बालिका का सम्मान किया गया. जमुना ने बताया कि उन्होंने अपने उद्देश्य को हासिल करने के लिए दिन-रात पढ़ाई की. नियमित पढ़ाई उसकी सफलता का आधार रही. उसने बताया कि उसका एकमात्र लक्ष्य शिक्षिका बनना है और वह अपने इस लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में मेहनत कर रही है.

चित्तौड़गढ़. भदेसर की दिव्यांग छात्रा जमुना पुरबिया क्षेत्र के बच्चों के लिए एक आदर्श बनकर उभरी. हाल ही में घोषित सीनियर माध्यमिक परीक्षा कला वर्ग में उसने 99% से अधिक अंक हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया. अब पूरे क्षेत्र में जमुना की ही चर्चा हो रही है.

माला पहनाकर सम्मानित कियाः जैसे ही जमुना की उपलब्धि की सूचना मिली, भदेसर उपखंड अधिकारी सहित अफसर व जनप्रतिनिधि सोमवार को जमुना पुरबिया के घर पहुंचे. उन्होंने उसे माला पहनाकर और मोमेंटो प्रदान कर मिठाई खिलाकर उसका मुंह मीठा कराया. महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय भादसोड़ा की दिव्यांग छात्रा जमुना पुरबीया ने 12वीं कला वर्ग में 99.20 प्रतिशत हासिलकर राजस्थान में टॉप फाइव में रैंक पाई है.

ये भी पढ़ेंः JNU PhD Entrance Exam: बाड़मेर की बेटी ने PhD एंट्रेंस एग्जाम में पूरे देश में किया टॉप

जिले के कई अधिकारी पहुंचे घरः इसी खुशी में विद्यालय की प्रिंसिपल ज्योति शर्मा के नेतृत्व में भदेसर उपखंड अधिकारी मोनिका सामोर, भादसोड़ा सरपंच शंभू लाल सुथार, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार सालवी, व्याख्याता प्रेम सिंह सिसोदिया, सेवानिवृत्त तहसीलदार हसन अली बोहरा, प्यार चंद सेन, गिरधारी लाल सुथार, पीरु लाल खटीक, ग्राम विकास अधिकारी सुरेश कुमार यादव आदि जमुना के घर पहुंचे और उसके माता-पिता एवं बालिका जमुना देवी पुरबिया का स्वागत अभिनंदन कर बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उसकी हौसला अफजाई की.

जमुना को प्रदान किया 1100 का नकद पुरस्कारः उपखंड अधिकारी के हाथों बालिका को 1100 रुपए नकद प्रदान किए गए. सरपंच शंभू लाल सुथार द्वारा ग्राम पंचायत की ओर से शाल ओढ़ाकर बालिका का सम्मान किया गया. जमुना ने बताया कि उन्होंने अपने उद्देश्य को हासिल करने के लिए दिन-रात पढ़ाई की. नियमित पढ़ाई उसकी सफलता का आधार रही. उसने बताया कि उसका एकमात्र लक्ष्य शिक्षिका बनना है और वह अपने इस लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में मेहनत कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.