ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: 4 चरणों में होगा वैक्सीनेशन, जिला कलेक्टर ने जनप्रतिनिधियों से मांगा सहयोग - चित्तौड़गढ़ कलेक्टर केके शर्मा

चित्तौड़गढ़ में जिला कलेक्टर केके शर्मा ने जनप्रतिनिधियों से कहा कि चार चरणों में यहां वैक्सीनेशन का काम पूरा होगा. उन्होंने जनप्रतिनिधियों से वैक्सीनेशन को लेकर आम जनता में भ्रांतियां दूर करने के लिए सहयोग मांगा.

vaccination in chittorgarh,  chittorgarh collector
चित्तौड़गढ़ में वैक्सीनेशन
author img

By

Published : Dec 29, 2020, 9:20 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिला कलेक्टर केके शर्मा ने जनप्रतिनिधियों से आह्वान किया कि वे कोरोना वैक्सीनेशन के संबंध में आवश्यक सहयोग करें और सामुदायिक स्वास्थ्य के प्रति जिम्मेदारी का निर्वहन करने की अपील की. मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट के समिति कक्ष में कोरोना वैक्सीनेशन के संबंध में जनप्रतिनिधियों का आमुखीकरण किया गया.

पढ़ें: एशिया के सबसे सुंदर राजाओं में एक पूर्व महारावल बृजराज सिंह की अंतिम यात्रा...सड़क पर उमड़ पड़ी स्वर्णनगरी

जिला कलेक्टर ने जनप्रतिनिधियों से अपील की कि समाज में कोरोना वैक्सीन के प्रति भ्रांतियों को दूर करने में सहयोग प्रदान करें. उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन चार चरणों में किया जाएगा. जनप्रतिनिधि अपने-अपने कार्य क्षेत्र में वैक्सीनेशन के प्रति सकारात्मक माहौल एवं वातावरण बनाए जाने में सहयोग करें. अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) मुकेश कुमार कलाल ने कहा कि वैक्सीनेशन के बाद भी सामाजिक दूरी बनाए रखना, सैनिटाइजर का उपयोग करना एवं हाथों को बार-बार धोना आदि सावधानियां को भी निरंतर जारी रखने की जरूरत होगी.

प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश वैष्णव ने बताया कि प्रथम चरण में फ्रंट लाइन वर्कर को वैक्सीनेशन की डोज दी जाएगी. इसके लिए कोविन सॉफ्टवेयर पर प्रथम चरण का डाटा तैयार करते हुए चिन्हिकरण कर लिया गया है. इसकी ऑनलाइन ही मॉनिटरिंग एवं सुपरविजन सुनिश्चित किया जाएगा.

डॉ. रामकेश गुर्जर ने टीकाकरण के माइक्रो प्लान का विस्तृत ब्यौरा जनप्रतिनिधियों के सामने प्रस्तुत किया. डीपीएम विनायक मेहता ने कोरोना वैक्सीनेशन के बारे में जनप्रतिनिधियों को विस्तार से जानकारी दी. डॉ. रामकेश गुर्जर ने बताया कि 30 दिसंबर को 11 बजे पंचायत समिति मुख्यालयों पर सरपंचों एवं अन्य जनप्रतिनिधियों का कोरोना वैक्सीनेशन के संबंध में खंड स्तरीय आमुखीकरण किया जाएगा.

चित्तौड़गढ़. जिला कलेक्टर केके शर्मा ने जनप्रतिनिधियों से आह्वान किया कि वे कोरोना वैक्सीनेशन के संबंध में आवश्यक सहयोग करें और सामुदायिक स्वास्थ्य के प्रति जिम्मेदारी का निर्वहन करने की अपील की. मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट के समिति कक्ष में कोरोना वैक्सीनेशन के संबंध में जनप्रतिनिधियों का आमुखीकरण किया गया.

पढ़ें: एशिया के सबसे सुंदर राजाओं में एक पूर्व महारावल बृजराज सिंह की अंतिम यात्रा...सड़क पर उमड़ पड़ी स्वर्णनगरी

जिला कलेक्टर ने जनप्रतिनिधियों से अपील की कि समाज में कोरोना वैक्सीन के प्रति भ्रांतियों को दूर करने में सहयोग प्रदान करें. उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन चार चरणों में किया जाएगा. जनप्रतिनिधि अपने-अपने कार्य क्षेत्र में वैक्सीनेशन के प्रति सकारात्मक माहौल एवं वातावरण बनाए जाने में सहयोग करें. अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) मुकेश कुमार कलाल ने कहा कि वैक्सीनेशन के बाद भी सामाजिक दूरी बनाए रखना, सैनिटाइजर का उपयोग करना एवं हाथों को बार-बार धोना आदि सावधानियां को भी निरंतर जारी रखने की जरूरत होगी.

प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश वैष्णव ने बताया कि प्रथम चरण में फ्रंट लाइन वर्कर को वैक्सीनेशन की डोज दी जाएगी. इसके लिए कोविन सॉफ्टवेयर पर प्रथम चरण का डाटा तैयार करते हुए चिन्हिकरण कर लिया गया है. इसकी ऑनलाइन ही मॉनिटरिंग एवं सुपरविजन सुनिश्चित किया जाएगा.

डॉ. रामकेश गुर्जर ने टीकाकरण के माइक्रो प्लान का विस्तृत ब्यौरा जनप्रतिनिधियों के सामने प्रस्तुत किया. डीपीएम विनायक मेहता ने कोरोना वैक्सीनेशन के बारे में जनप्रतिनिधियों को विस्तार से जानकारी दी. डॉ. रामकेश गुर्जर ने बताया कि 30 दिसंबर को 11 बजे पंचायत समिति मुख्यालयों पर सरपंचों एवं अन्य जनप्रतिनिधियों का कोरोना वैक्सीनेशन के संबंध में खंड स्तरीय आमुखीकरण किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.