चित्तौड़गढ़. जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा निरंतर बैठकों के माध्यम से कोरोना महामारी रोकथाम अभियान एवं अन्य सरकारी योजनाओं की समीक्षा कर रहे हैं. जिला कलक्टर ने मंगलवार को ग्रामीण विकास सभागार में राजस्व अधिकारयों की बैठक लेकर समीक्षा की, जिसमें एडीएम (प्रशासन) रतन कुमार एवं एडीएम (भूमि अवाप्ति) अम्बालाल मीणा सहित सभी उपखंड अधिकारी एवं तहसीलदार मौजूद रहे.
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि कोरोना रोकथाम को लेकर प्रभावी ढंग से कार्य किया जाए. जीरो मोबिलिटी क्षेत्र में लोगों की आवाजाही न हो, डिटेल में कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की जाए और सैम्पलिंग बढ़ाई जाए. इसी के साथ आवश्यक होने पर संक्रमितों को आइसोलेशन सेंटर लाने के निर्देश दिए. जिला कलेक्टर ने सभी अधिकारियों ने ग्रामीण क्षेत्र में अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करने के लिए कहा. जिला कलेक्टर ने कोरोना टीकाकरण में अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने के लिए भी निर्देशित किया.
यह भी पढ़ें- अजमेर: असम के विधायक प्रत्याशियों ने चूमी ख्वाजा साहब की चौखट, जीत की मांगी दुआ
साथ ही जिला कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों से कहा कि प्रशासन गांव के संग अभियान को लेकर राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रारंभिक तैयारियां पूरी कर लें. वहीं राजस्व अधिकारियों ने भी कोरोना रोकथाम में प्रभावी ढंग से कार्य करने के लिए आश्वस्त किया. बैठक में सीएमएचओ डॉ. रामकेश गुर्जर और पीएमओ डॉ. दिनेश वैष्णव भी मौजूद रहे, जिन्होंने कोरोना रोकथाम को लेकर आवश्यक जानकारी साझा की.