चित्तौड़गढ़. विधानसभा में शनिवार को प्रश्नकाल के दौरान विधायक आक्या ने इस मामले को सदन के सामने रखा है. उन्होंने पीठासीन अधिकारी की ओर मुखातिब होते हुए कहा कि इस हादसे में तीन लोग मारे गए हैं. वहीं लगभग दो दर्जन लोग घायल हो चुके हैं.
परिवहन मंत्री की ओर इशारा करते हुए, इस सड़क दुर्घटना की जांच करवाने का आग्रह किया साथ ही घायल लोगों की बेहतर चिकित्सा व्यवस्था का आग्रह करते हुए मृतक आश्रितों के लिए समुचित सहायता राशि प्रदान करने की भी मांग की गई. बता दें कि कल रिठौला जंक्शन के पास उदयपुर से भीलवाड़ा जा रही लोक परिवहन की बस मिनी ट्रक की टक्कर के बाद पलट गई. इस हादसे में दो B.Ed छात्राओं के साथ तीन लोग मारे गए वहीं 20 से अधिक यात्री घायल हो गए हैं, जिनका सांवरिया जी चिकित्सालय में उपचार चल रहा है.
यह भी पढ़ें: LIVE : लोकसभा की कार्यवाही, आम बजट पर जवाब दे रही हैं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
पुलिस सड़क दुर्घटना के कारणों की पड़ताल कर रही है. वहीं जिला कलेक्टर केके शर्मा ने भी राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को हाईवे निर्माण की खामियों को दूर करने के निर्देश दिए. प्रारंभिक तौर पर मुख्यमंत्री राहत कोष से मृतक आश्रितों के लिए 100000-100000 और गंभीर घायलों के लिए 20000-20000 रुपए और साधारण घायलों के लिए दो-दो हजार रुपए स्वीकृत किए गए हैं.