ETV Bharat / state

25वां जोधपुर पोलो सीजन 27 नंवबर से होगा शुरू, 22 नंवबर को होगी 40 किमी की हॉर्स राइड

जोधपुर पोलो एवं इक्विस्टेरियन इंस्टीट्यूट जोधपुर के तत्वावधान में 27 नवंबर से 25वां जोधपुर पोलो सीजन शुरू होगा.

25वां जोधपुर पोलो सीजन-2024
25वां जोधपुर पोलो सीजन-2024 (ETV Bharat Jodhpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 14, 2024, 5:28 PM IST

जोधपुर : 25वां जोधपुर पोलो सीजन-2024 जोधपुर पोलो एवं इक्विस्टेरियन इंस्टीट्यूट जोधपुर के तत्वावधान में 27 नवंबर से 30 दिसम्बर तक पूर्व महाराजा गजसिंह स्पोर्ट्स फाउंडेशन पोलो मैदान में आयोजित होगा. इससे पहले 22 नवंबर को पूर्व महाराजा हनवंत सिंह मेमोरियल हॉर्स राइड 40 किमी, जिले के सरगांव में आयोजित होगी. यह आयोजन एन्डयोरेन्स राइड इक्विस्टेरियन फैडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में जोधपुर पोलो एंड इक्वीस्ट्रीयन इन्स्टीट्युट व अखिल भारतीय मारवाड़ी हॉर्स सोसायटी द्वारा किया जाएगा.

जोधपुर पोलो एवं इक्वीस्टेरियन इंस्टीट्यूट के मानद सचिव इन्द्रजीत सिंह नाथावत ने बताया कि 25वां पोलो सीजन 2024 में 5 टूर्नामेंट व 7 एक दिवसीय प्रदर्शन मैच खेले जाएंगे. इसमें देश के नामचीन पोलो प्लेयर भाग लेंगे. उन्होंने बताया कि हॉर्स राइडिंग की प्रतियोगिता हम पहले भी कई बार आयोजित कर चुके हैं. इस वर्ष फिर से यह प्रतियोगिता संचालन करने का हमें गौरव प्राप्त हुआ है. उन्होने बताया कि मारवाड़ी घोड़ों की नस्ल में भी लम्बी दूरी तक जाने की क्षमता है. इतिहास में काफी प्रमाण हैं, जहां इस नस्ल के घोड़ों ने लंबी दूरियां तय करके इतिहास रचा है. मारवाड़ी घोड़ों के संरक्षण के लिए इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयेाजन किया जा रहा है.

25वां जोधपुर पोलो सीजन (ETV Bharat Jodhpur)

इसे भी पढ़ें- जोधपुर पोलो के आयोजक सिखाएंगे घुड़सवारी, एक महीने चलेगा समर कैंप - horse riding camp in jodhpur

देश-विदेश के नामचीन खिलाड़ी आएंगे खेलने : 3 हैंडीकेप के पद्मनाभसिंह, सैय्यद शमशेर अली, सिमरन सिंह शेरगिल, सिद्धांत शर्मा, 2 हैंडीकेप के 61 कैवलरी से लेफ्टिनेंट कर्नल विशाल चौहान, ध्रुवपाल गोदारा, सैय्यद बशीर अली, अंगद कलान, सैय्यद हूर अली, कुलदीप सिंह, 1 हैंडीकेप के मेजर मृत्यंजय सिंह, पूर्व खेल मंत्री अशोक चांदना भाग ले रहे हैं. इसी प्रकार विक्रमादित्य सिंह बरकाना, हिम्मत सिंह बेदला, नवीन सिंह और नेवी से एपी सिंह भाग ले रहे हैं. इसी तरह से 6 हैंडीकेप अर्जेन्टीना के गेरार्डो मेनिजी इंग्लैंड से 5 हैंडीकेप के डेनियल ओटामेंडी,दक्षिण अफ्रीका से 4 हैंडीकेप के लान्स वॉटसन, इंग्लैंड से 4 हैंडीकेप के जोहान डुप्रेज, अर्जेन्टीना से 3 हैंडीकेप के गुंजालो येजोन भाग ले रहे हैं.

जोधपुर : 25वां जोधपुर पोलो सीजन-2024 जोधपुर पोलो एवं इक्विस्टेरियन इंस्टीट्यूट जोधपुर के तत्वावधान में 27 नवंबर से 30 दिसम्बर तक पूर्व महाराजा गजसिंह स्पोर्ट्स फाउंडेशन पोलो मैदान में आयोजित होगा. इससे पहले 22 नवंबर को पूर्व महाराजा हनवंत सिंह मेमोरियल हॉर्स राइड 40 किमी, जिले के सरगांव में आयोजित होगी. यह आयोजन एन्डयोरेन्स राइड इक्विस्टेरियन फैडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में जोधपुर पोलो एंड इक्वीस्ट्रीयन इन्स्टीट्युट व अखिल भारतीय मारवाड़ी हॉर्स सोसायटी द्वारा किया जाएगा.

जोधपुर पोलो एवं इक्वीस्टेरियन इंस्टीट्यूट के मानद सचिव इन्द्रजीत सिंह नाथावत ने बताया कि 25वां पोलो सीजन 2024 में 5 टूर्नामेंट व 7 एक दिवसीय प्रदर्शन मैच खेले जाएंगे. इसमें देश के नामचीन पोलो प्लेयर भाग लेंगे. उन्होंने बताया कि हॉर्स राइडिंग की प्रतियोगिता हम पहले भी कई बार आयोजित कर चुके हैं. इस वर्ष फिर से यह प्रतियोगिता संचालन करने का हमें गौरव प्राप्त हुआ है. उन्होने बताया कि मारवाड़ी घोड़ों की नस्ल में भी लम्बी दूरी तक जाने की क्षमता है. इतिहास में काफी प्रमाण हैं, जहां इस नस्ल के घोड़ों ने लंबी दूरियां तय करके इतिहास रचा है. मारवाड़ी घोड़ों के संरक्षण के लिए इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयेाजन किया जा रहा है.

25वां जोधपुर पोलो सीजन (ETV Bharat Jodhpur)

इसे भी पढ़ें- जोधपुर पोलो के आयोजक सिखाएंगे घुड़सवारी, एक महीने चलेगा समर कैंप - horse riding camp in jodhpur

देश-विदेश के नामचीन खिलाड़ी आएंगे खेलने : 3 हैंडीकेप के पद्मनाभसिंह, सैय्यद शमशेर अली, सिमरन सिंह शेरगिल, सिद्धांत शर्मा, 2 हैंडीकेप के 61 कैवलरी से लेफ्टिनेंट कर्नल विशाल चौहान, ध्रुवपाल गोदारा, सैय्यद बशीर अली, अंगद कलान, सैय्यद हूर अली, कुलदीप सिंह, 1 हैंडीकेप के मेजर मृत्यंजय सिंह, पूर्व खेल मंत्री अशोक चांदना भाग ले रहे हैं. इसी प्रकार विक्रमादित्य सिंह बरकाना, हिम्मत सिंह बेदला, नवीन सिंह और नेवी से एपी सिंह भाग ले रहे हैं. इसी तरह से 6 हैंडीकेप अर्जेन्टीना के गेरार्डो मेनिजी इंग्लैंड से 5 हैंडीकेप के डेनियल ओटामेंडी,दक्षिण अफ्रीका से 4 हैंडीकेप के लान्स वॉटसन, इंग्लैंड से 4 हैंडीकेप के जोहान डुप्रेज, अर्जेन्टीना से 3 हैंडीकेप के गुंजालो येजोन भाग ले रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.