ETV Bharat / state

Chittorgarh blind murder प्रेमी ने हत्या कर जंगल में फेंकी थी लाश, दो गिरफ्तार - etv bharat Rajasthan news

चित्तौड़गढ़ ब्लाइंड मर्डर केस में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. महिला की जली हुई लाश की शिनाख्त के साथ ही मर्डर केस का खुलासा हो गया. महिला के प्रेमी ने ही हत्या कर शव को जंगल में फेंक कर लाश जला दी थी. मामले में एक अन्य भी गिरफ्तार किया गया है. Chittorgarh Blind murder revealed

Chittorgarh Blind murder revealed
Chittorgarh Blind murder revealed
author img

By

Published : Sep 2, 2022, 9:39 PM IST

चित्तौड़गढ़. बीते 6 जुलाई को जोगणीया माता जंगल में मिली अज्ञात महिला की जली हुई लाश के मामले में आखिरकार पुलिस हत्यारों तक पहुंच ही गई. प्रेमी ने ही उसकी हत्या की और फिर पट्रोल डाल कर शव जला डाला. मृतका की शिनाख्तगी के साथ ही बेगूं पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए हत्यारे प्रेमी को साथी ड्राइवर के साथ गिरफ्तार (lover had killed lady and threw in the forest) कर लिया. आरोपी मध्यप्रदेश से महिला को बहला फुसलाकर जोगणिया माता लाए थे.

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि जंगल मे एक महिला की जली हुई लाश मिलने की सूचना पर पुलिस उप अधीक्षक रतना राम देवासी, तत्कालीन थानाधिकारी बेगूं शिवलाल मीणा मौके पर पहुंचे थे. चेहरा और शरीर जल जाने से 25 से 30 साल की महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई. घटना की गंभीरता को देखते हुए मामले के अविलम्ब खुलासे के लिए पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम का गठन कर मृतका की पहचान के लिए प्रदेश के सभी थानों पर मैसेज भेजा गया.

पढ़ें. Jaipur Crime News : जयपुर में ब्लाइंड मर्डर का खुलासा...दो आरोपी गिरफ्तार

बिजोलिया, मांडलगढ़, डाबी आदि खदानों पर कार्य करने वाले मजदुरों को फोटो दिखाए गए मगर कोई पता नहीं चला. अंततः मुखबिर से पता चला कि मध्यप्रदेश की सावेर निवासी रेखा गत 3 साल से मनोज सिंह पिता नागु सिंह राजपूत निवासी सामगीमाना के साथ मध्यप्रदेश के ही आगर निवासी लोकेश सिंह गुर्जर के मकान में किराए पर रह रही थी. पुलिस लोकेश के मकान पर पहुंची तो 4 जुलाई को मनोज और रेखा को शाहाजपुर जाने की बात बताई गई. उसके बाद से रेखा को किसी ने नहीं देखा.

इस पर संदिग्ध आरोपी मनोज सिंह व साथी राजेन्द्रप्रसाद बैरागी को डिटेन कर पूछताछ की गई. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि रेखा आए दिन बच्चे पैदा करने एवं मकान दिलाने की बात को लेकर लड़ाई करती थी. इससे परेशान होकर उसे जोगणीया माताजी की तरफ घूमने ले जाने की बात कहकर अपनी कार में ड्राईवर के साथ लेकर गए और रात्रि में जोगणीया माताजी के जंगल में ले जाकर चाकू मार घायल कर दिया. उसके बाद उसपर पट्रोल डाल आग लगा दी. मामले में प्रेमी मनोज सिंह व ड्राइवर राजेन्द्र प्रसाद बैरागी को गिरफ्तार किया गया. घटना के संबंध में अनुसंधान कर साक्ष्य संकलित किये जा रहे हैं.

चित्तौड़गढ़. बीते 6 जुलाई को जोगणीया माता जंगल में मिली अज्ञात महिला की जली हुई लाश के मामले में आखिरकार पुलिस हत्यारों तक पहुंच ही गई. प्रेमी ने ही उसकी हत्या की और फिर पट्रोल डाल कर शव जला डाला. मृतका की शिनाख्तगी के साथ ही बेगूं पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए हत्यारे प्रेमी को साथी ड्राइवर के साथ गिरफ्तार (lover had killed lady and threw in the forest) कर लिया. आरोपी मध्यप्रदेश से महिला को बहला फुसलाकर जोगणिया माता लाए थे.

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि जंगल मे एक महिला की जली हुई लाश मिलने की सूचना पर पुलिस उप अधीक्षक रतना राम देवासी, तत्कालीन थानाधिकारी बेगूं शिवलाल मीणा मौके पर पहुंचे थे. चेहरा और शरीर जल जाने से 25 से 30 साल की महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई. घटना की गंभीरता को देखते हुए मामले के अविलम्ब खुलासे के लिए पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम का गठन कर मृतका की पहचान के लिए प्रदेश के सभी थानों पर मैसेज भेजा गया.

पढ़ें. Jaipur Crime News : जयपुर में ब्लाइंड मर्डर का खुलासा...दो आरोपी गिरफ्तार

बिजोलिया, मांडलगढ़, डाबी आदि खदानों पर कार्य करने वाले मजदुरों को फोटो दिखाए गए मगर कोई पता नहीं चला. अंततः मुखबिर से पता चला कि मध्यप्रदेश की सावेर निवासी रेखा गत 3 साल से मनोज सिंह पिता नागु सिंह राजपूत निवासी सामगीमाना के साथ मध्यप्रदेश के ही आगर निवासी लोकेश सिंह गुर्जर के मकान में किराए पर रह रही थी. पुलिस लोकेश के मकान पर पहुंची तो 4 जुलाई को मनोज और रेखा को शाहाजपुर जाने की बात बताई गई. उसके बाद से रेखा को किसी ने नहीं देखा.

इस पर संदिग्ध आरोपी मनोज सिंह व साथी राजेन्द्रप्रसाद बैरागी को डिटेन कर पूछताछ की गई. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि रेखा आए दिन बच्चे पैदा करने एवं मकान दिलाने की बात को लेकर लड़ाई करती थी. इससे परेशान होकर उसे जोगणीया माताजी की तरफ घूमने ले जाने की बात कहकर अपनी कार में ड्राईवर के साथ लेकर गए और रात्रि में जोगणीया माताजी के जंगल में ले जाकर चाकू मार घायल कर दिया. उसके बाद उसपर पट्रोल डाल आग लगा दी. मामले में प्रेमी मनोज सिंह व ड्राइवर राजेन्द्र प्रसाद बैरागी को गिरफ्तार किया गया. घटना के संबंध में अनुसंधान कर साक्ष्य संकलित किये जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.