ETV Bharat / state

CORONA: लॉक डाउन के उल्लंघन पर चित्तौड़गढ़ प्रशासन की सख्ती, चालकों को पाबंद कर छोड़ा

राज्य सरकार की ओर से लागू किए गए लॉक डाउन के बावजूद रोड पर वाहन चलते दिखाई दिए. कुछ ऐसा ही नजारा चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर भी देखा गया, जहां लोग लॉक डाउन का उलंघन करते दिखाई दिए. इसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने सभी से 31 मार्च तक आवश्यक कार्य होने पर ही निकलने की अपील की.

चित्तौड़गढ़ की खबर, Chittorgarh news
लॉक डाउन के उल्लंघन पर चित्तौड़गढ़ प्रशासन की सख्ती
author img

By

Published : Mar 23, 2020, 10:20 PM IST

चित्तौड़गढ़. पूरे जिले में राज्य सरकार की ओर से लागू किए गए लॉक डाउन के बावजूद जिला मुख्यालय पर आमजन की आवाजाही लगी रही और लोग लॉक डाउन का उलंघन करते दिखे. ऐसे में पुलिस और परिवहन विभाग के जाप्ते ने वाहनों को रुकवा कर चालकों को हिदायत देकर पाबंद किया. साथ ही समझाइस करते हुए दिखे कि यह कर्फ्यू सभी के हित में है और आप घर से बाहर नहीं निकलें.

लॉक डाउन के उल्लंघन पर चित्तौड़गढ़ प्रशासन की सख्ती

जानकारी के अनुसार रविवार को जनता कर्फ्यू में पूरी तरह सन्नाटा पसरा रहा था. वहीं, राज्य सरकार की ओर से की गई लॉक डाउन की घोषणा और जिला कलक्टर ने पूरे जिले में निषेधाज्ञा जारी कर रखी है. लेकिन सोमवार की सुबह बाजारों में सामान्य दिनों जैसी चहल-पहल दिखाई दी. इस दौरान सुबह से ही बाजारों में कुछ दुकानें और सब्जी मंडी खुली हुई दिखी, इन पर शहरवासियों ने अपने आवश्यकता के अनुसार खरीदारी भी की.

पढ़ें- चित्तौड़गढ़ः युवा मोर्चा ने सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ बांटे मास्क

इसके साथ ही शहर के लगभग सभी चौराहों पर पुलिस प्रशासन की ओर से पुलिस का जाब्ता तैनात किया गया था. इस दौरान पुलिस के जवान आमजन को हिदायत देते हुए भी दिखाई दिए कि बिना किसी काम के शहर में ना घूमें और मास्क अवश्य लगाएं. इस बीच कई ऑटो चालक भी अपने ऑटो लेकर बाजारों में घूमते हुए दिखाई दिए, जिन्हें यातायात पुलिसकर्मियों और परिवहन विभाग के उड़नदस्तों ने समझाइस की कि अपने ऑटो को घर से बाहर ना निकाले.

इसके बावजूद ऑटो चालक परिवहन विभाग के दस्ते से तकरार करते हुए भी दिखाई दिए. बाद में उच्च अधिकारियों के निर्देश पर लॉक डाउन की पालना को लेकर सख्ती दिखाई. शहर में यातायात, कोतवाली और सदर थाना पुलिस के साथ ही परिवहन विभाग का जाप्ता भी सड़क पर उतरा. इसके बाद कलेक्ट्रेट चौराहा सहित सभी जगहों पर वाहनों को रोक कर हिदायत देकर पाबंद किया. साथ ही सभी वाहन चालकों से 31 मार्च तक आवश्यक काम होने पर ही घर से बाहर निकलने का आव्हान किया गया.

चित्तौड़गढ़. पूरे जिले में राज्य सरकार की ओर से लागू किए गए लॉक डाउन के बावजूद जिला मुख्यालय पर आमजन की आवाजाही लगी रही और लोग लॉक डाउन का उलंघन करते दिखे. ऐसे में पुलिस और परिवहन विभाग के जाप्ते ने वाहनों को रुकवा कर चालकों को हिदायत देकर पाबंद किया. साथ ही समझाइस करते हुए दिखे कि यह कर्फ्यू सभी के हित में है और आप घर से बाहर नहीं निकलें.

लॉक डाउन के उल्लंघन पर चित्तौड़गढ़ प्रशासन की सख्ती

जानकारी के अनुसार रविवार को जनता कर्फ्यू में पूरी तरह सन्नाटा पसरा रहा था. वहीं, राज्य सरकार की ओर से की गई लॉक डाउन की घोषणा और जिला कलक्टर ने पूरे जिले में निषेधाज्ञा जारी कर रखी है. लेकिन सोमवार की सुबह बाजारों में सामान्य दिनों जैसी चहल-पहल दिखाई दी. इस दौरान सुबह से ही बाजारों में कुछ दुकानें और सब्जी मंडी खुली हुई दिखी, इन पर शहरवासियों ने अपने आवश्यकता के अनुसार खरीदारी भी की.

पढ़ें- चित्तौड़गढ़ः युवा मोर्चा ने सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ बांटे मास्क

इसके साथ ही शहर के लगभग सभी चौराहों पर पुलिस प्रशासन की ओर से पुलिस का जाब्ता तैनात किया गया था. इस दौरान पुलिस के जवान आमजन को हिदायत देते हुए भी दिखाई दिए कि बिना किसी काम के शहर में ना घूमें और मास्क अवश्य लगाएं. इस बीच कई ऑटो चालक भी अपने ऑटो लेकर बाजारों में घूमते हुए दिखाई दिए, जिन्हें यातायात पुलिसकर्मियों और परिवहन विभाग के उड़नदस्तों ने समझाइस की कि अपने ऑटो को घर से बाहर ना निकाले.

इसके बावजूद ऑटो चालक परिवहन विभाग के दस्ते से तकरार करते हुए भी दिखाई दिए. बाद में उच्च अधिकारियों के निर्देश पर लॉक डाउन की पालना को लेकर सख्ती दिखाई. शहर में यातायात, कोतवाली और सदर थाना पुलिस के साथ ही परिवहन विभाग का जाप्ता भी सड़क पर उतरा. इसके बाद कलेक्ट्रेट चौराहा सहित सभी जगहों पर वाहनों को रोक कर हिदायत देकर पाबंद किया. साथ ही सभी वाहन चालकों से 31 मार्च तक आवश्यक काम होने पर ही घर से बाहर निकलने का आव्हान किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.