चित्तौड़गढ़. पूरे जिले में राज्य सरकार की ओर से लागू किए गए लॉक डाउन के बावजूद जिला मुख्यालय पर आमजन की आवाजाही लगी रही और लोग लॉक डाउन का उलंघन करते दिखे. ऐसे में पुलिस और परिवहन विभाग के जाप्ते ने वाहनों को रुकवा कर चालकों को हिदायत देकर पाबंद किया. साथ ही समझाइस करते हुए दिखे कि यह कर्फ्यू सभी के हित में है और आप घर से बाहर नहीं निकलें.
जानकारी के अनुसार रविवार को जनता कर्फ्यू में पूरी तरह सन्नाटा पसरा रहा था. वहीं, राज्य सरकार की ओर से की गई लॉक डाउन की घोषणा और जिला कलक्टर ने पूरे जिले में निषेधाज्ञा जारी कर रखी है. लेकिन सोमवार की सुबह बाजारों में सामान्य दिनों जैसी चहल-पहल दिखाई दी. इस दौरान सुबह से ही बाजारों में कुछ दुकानें और सब्जी मंडी खुली हुई दिखी, इन पर शहरवासियों ने अपने आवश्यकता के अनुसार खरीदारी भी की.
पढ़ें- चित्तौड़गढ़ः युवा मोर्चा ने सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ बांटे मास्क
इसके साथ ही शहर के लगभग सभी चौराहों पर पुलिस प्रशासन की ओर से पुलिस का जाब्ता तैनात किया गया था. इस दौरान पुलिस के जवान आमजन को हिदायत देते हुए भी दिखाई दिए कि बिना किसी काम के शहर में ना घूमें और मास्क अवश्य लगाएं. इस बीच कई ऑटो चालक भी अपने ऑटो लेकर बाजारों में घूमते हुए दिखाई दिए, जिन्हें यातायात पुलिसकर्मियों और परिवहन विभाग के उड़नदस्तों ने समझाइस की कि अपने ऑटो को घर से बाहर ना निकाले.
इसके बावजूद ऑटो चालक परिवहन विभाग के दस्ते से तकरार करते हुए भी दिखाई दिए. बाद में उच्च अधिकारियों के निर्देश पर लॉक डाउन की पालना को लेकर सख्ती दिखाई. शहर में यातायात, कोतवाली और सदर थाना पुलिस के साथ ही परिवहन विभाग का जाप्ता भी सड़क पर उतरा. इसके बाद कलेक्ट्रेट चौराहा सहित सभी जगहों पर वाहनों को रोक कर हिदायत देकर पाबंद किया. साथ ही सभी वाहन चालकों से 31 मार्च तक आवश्यक काम होने पर ही घर से बाहर निकलने का आव्हान किया गया.