चित्तौड़गढ़. जिला मुख्यालय पर तीन दिवसीय चित्तौड़ फोर्ट फेस्टिवल सीजन-2 का 3 जनवरी से आगाज होगा. आयोजन को लेकर तैयारियां तेजी से जारी है. जिससे इस आयोजन को भव्य रूप दिया जा सके. वहीं प्रशासनिक अधिकारियों ने भी आयोजनस्थलों का अवलोकन किया है.
फोर्ट फेस्टिवल में मुख्य रूप से शहर में स्थित गोरा बादल स्टेडियम, इंदिरा प्रियदर्शनी ऑडिटोरियम और दुर्ग स्थित फतह प्रकाश महल के पास कार्यक्रम होंगे. फोर्ट फेस्टिवल में स्टार नाइट 5 जनवरी को होगी. इस स्टार नाइट में सिंगर अकासासिंह प्रस्तुति देगी.
पढ़ेंः चाकसू पुलिस की नई पहल, इस नए साल शराब छोड़ दूध पीने का दिया संदेश
जानकारी के अनुसार आगामी 3 से 5 जनवरी तक होने वाले चित्तौड़ फोर्ट फेस्टिवल के लिए जिला प्रशासन की तरफ से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. फोर्ट फेस्टिवल में होने वाले विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों के लिए भी प्रतियोगी पूरी मेहनत से अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं. स्थानीय गोरा बादल स्टेडियम में चित्तौड़ फोर्ट फेस्टिवल का आगाज होगा. प्रशासन के आला अधिकारी समय-समय पर जाकर कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर रहे हैं और तैयारियों के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दे रहे हैं.
पढ़ेंः लाखों भक्तों ने सांवलिया सेठ के दर्शन कर की नये साल की शुरुआत
वहीं फ़ोर्ट फेस्टिवल में आयोजित होने वाले विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रतियोगी इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी ऑडिटोरियम में भी अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं. ऑडिटोरियम में मिस और मिसेज चित्तौड़ प्रतियोगिता होगी. इस प्रतियोगिता में करीब 100 प्रतिभागी है भाग लेगे.