ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: मुख्यमंत्री और राजीव आवास योजना के फिरेंगे दिन...70 परिवारों को होगा आवंटन - Rajiv Awas Yojana

चित्तौड़गढ़ के जिला मुख्यालय पर गांधीनगर में तैयार राजीव आवास योजना के दिन फिरेंगे और शीघ्र ही लाभार्थियों को आवास आवंटन भी कर दिया जाएगा. जिसको लेकर जिला कलेक्टर ने गांधीनगर में बनाए गए मुख्यमंत्री आवास योजना व राजीव आवास योजना का निरीक्षण किया.

Chittaurgarh news, rajasthan news, राजस्थान न्यूज, चितौड़गढ़ न्यूज
मुख्यमंत्री आवास योजना के फिरेंगे दिन, 70 परिवारों को होगा आंवटन
author img

By

Published : Jul 20, 2020, 5:33 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिला कलेक्टर ने सोमवार को गांधीनगर में बनाए गए मुख्यमंत्री आवास योजना व राजीव आवास योजना का निरीक्षण किया. इसके बाद मुख्यमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन के निर्देश भी दिए हैं. पहले चरण में 70 परिवारों को राजीव आवास योजना के आवास का आंवटन होगा. जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय के गांधीनगर क्षेत्र में करोड़ों रुपये खर्च कर राजीव आवास योजना व मुख्यमंत्री आवास योजना के मकान बनाए गए हैं. मुख्यमंत्री आवास योजना पूरे हुए 2 वर्ष हो गए हैं.

जिला कलेक्टर ने किया निरीक्षण

जिसके बाद भी लाभार्थियों को आंवटन नहीं हो पाया था. इसी के साथ ही भवन भी अनुपयोगी साबित हो रहा है. मुख्यमंत्री आवास योजना के साल 2015 में 496 आवास का निर्माण शुरू हुआ था. इसके बाद साल 2018 में कार्य पूरा होकर लाभान्वितों को मकान मिलना था, लेकिन ठेकेदार की लापरवाही व जिला प्रशासन के गंभीरता नहीं बरतने के कारण कार्य पूरा होने के बाद भी आवंटन नहीं हो पाया. जिसके बाद इसको लेकर चित्तौड़गढ़ जिला कलेक्टर ने इसे गंभीरता से लिया है.

जिला कलेक्टर केके शर्मा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुकेश कलाल पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव, नगर परिषद आयुक्त दुर्गा कुमारी सहित आला अधिकारी मुख्यमंत्री आवास योजना में पहुंचे. यहां उन्होंने आवास का जायजा लिया. साथ ही ठेकेदार से जानकारी भी ली. कलेक्टर ने कहा कि जल्दी ही गरीब परिवारों को मकान आवंटित होंगे. इनमें से 70 परिवारों को 31 जुलाई तक मकान कंप्लीट कर देने के निर्देश दिए गए हैं.

पढ़ें: जोधपुर : केंद्र सरकार के खिलाफ NSUI का प्रदर्शन, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

वहीं एक माह बाद करीब 400 से अधिक परिवार, जिन्होंने राशि जमा करवा दी है उनको भी मकान आवंटित होंगे. मुख्यमंत्री आवास योजना में नियत राशि में से 20 से 30 हजार रुपये बढ़ाने को लेकर आवंटियों ने शिकायत की थी. इस समस्या के समाधान के लिए भी जिला कलेक्टर ने नगर परिषद आयुक्त को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं. साथ ही रोड, बिजली व पानी की व्यवस्था सुचारू हो इसके लिए भी आयुक्त को निर्देशित किया गया है.

चित्तौड़गढ़. जिला कलेक्टर ने सोमवार को गांधीनगर में बनाए गए मुख्यमंत्री आवास योजना व राजीव आवास योजना का निरीक्षण किया. इसके बाद मुख्यमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन के निर्देश भी दिए हैं. पहले चरण में 70 परिवारों को राजीव आवास योजना के आवास का आंवटन होगा. जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय के गांधीनगर क्षेत्र में करोड़ों रुपये खर्च कर राजीव आवास योजना व मुख्यमंत्री आवास योजना के मकान बनाए गए हैं. मुख्यमंत्री आवास योजना पूरे हुए 2 वर्ष हो गए हैं.

जिला कलेक्टर ने किया निरीक्षण

जिसके बाद भी लाभार्थियों को आंवटन नहीं हो पाया था. इसी के साथ ही भवन भी अनुपयोगी साबित हो रहा है. मुख्यमंत्री आवास योजना के साल 2015 में 496 आवास का निर्माण शुरू हुआ था. इसके बाद साल 2018 में कार्य पूरा होकर लाभान्वितों को मकान मिलना था, लेकिन ठेकेदार की लापरवाही व जिला प्रशासन के गंभीरता नहीं बरतने के कारण कार्य पूरा होने के बाद भी आवंटन नहीं हो पाया. जिसके बाद इसको लेकर चित्तौड़गढ़ जिला कलेक्टर ने इसे गंभीरता से लिया है.

जिला कलेक्टर केके शर्मा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुकेश कलाल पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव, नगर परिषद आयुक्त दुर्गा कुमारी सहित आला अधिकारी मुख्यमंत्री आवास योजना में पहुंचे. यहां उन्होंने आवास का जायजा लिया. साथ ही ठेकेदार से जानकारी भी ली. कलेक्टर ने कहा कि जल्दी ही गरीब परिवारों को मकान आवंटित होंगे. इनमें से 70 परिवारों को 31 जुलाई तक मकान कंप्लीट कर देने के निर्देश दिए गए हैं.

पढ़ें: जोधपुर : केंद्र सरकार के खिलाफ NSUI का प्रदर्शन, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

वहीं एक माह बाद करीब 400 से अधिक परिवार, जिन्होंने राशि जमा करवा दी है उनको भी मकान आवंटित होंगे. मुख्यमंत्री आवास योजना में नियत राशि में से 20 से 30 हजार रुपये बढ़ाने को लेकर आवंटियों ने शिकायत की थी. इस समस्या के समाधान के लिए भी जिला कलेक्टर ने नगर परिषद आयुक्त को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं. साथ ही रोड, बिजली व पानी की व्यवस्था सुचारू हो इसके लिए भी आयुक्त को निर्देशित किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.