चित्तौड़गढ़. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में 18 से 44 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों के लिए निशुल्क वैक्सीनेशन की घोषणा के साथ ही दानदाताओं, भामाशाहों, समाज सेवियों, जनप्रतिनिधियों, कार्मिकों एवं समाज के सभी वर्गां से मुख्यमंत्री सहायता कोष में आर्थिक सहयोग करने की अपील की है.
इसी क्रम में पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने 2 लाख 51 हजार, नगरपरिषद सभापति संदीप शर्मा ने 1 लाख 1 हजार, अशोक श्रीमाल एकेजे ग्रेनाइट्स प्रा. लि. ने 1 लाख, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष रमेश नाथ योगी ने 71 हजार और बसन्त हेड़ा शहर कांग्रेस महामंत्री ने 31 हजार रुपए का आर्थिक सहयोग सहायता कोष में दिया है. इस प्रकार कुल 5 लाख 54 हजार रुपए का आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया है. शुक्रवार को सभी ने जिला कलेक्टर से कोरोना संक्रमण रोकथाम को लेकर आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा की और सहयोग राशि के चेक सुपुर्द किए.
पढ़ें: Rajasthan Corona Update: 18231 नए मामले आये सामने, 164 लोगों की मौत...
पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने आमजन से वैक्सीन लगवाने की अपील की है. उन्होंने युवाओं को फ्री वैक्सीन देने के कदम की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है. नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा ने भी कहा कि मुख्यमंत्री की इस पहल से युवाओं को काफी राहत मिलेगी और हम निश्चित रूप से जल्द ही कोरोना पर जीत हासिल करेंगे.
मुख्यमंत्री के निर्देश पर बैंक खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की जयुपर सचिवालय शाखा में खोला गया है, जिसका खाता संख्या 40166914665 और आईएफएससी कोड SBIN0031031 है. सहयोगकर्ता इस विवरण के साथ नकद, चेक एवं डिजिटली इस खाते में सहयोग राशि हस्तान्तरित कर सकते हैं. इस खाते में प्राप्त दान राशि का प्रयोग केवल युवा वर्ग के निशुल्क टीकाकरण के लिए किया जाएगा. पूरा देश और प्रदेश कोविड संक्रमण के गंभीर खतरे से जूझ रहा है. राज्य सरकार कोविड के बेहतर प्रबंधन के लिए हर संभव प्रयास कर रही है और रोगियों को बेहतर उपचार उपलब्ध कराने के लिए चिकित्सा संसाधनों में किसी तरह की कमी नहीं रख रही है, लेकिन संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए अधिकतम लोगों का वैक्सीनेशन जल्द से जल्द होना जरूरी है.
पढ़ें: ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीद के संबंध में केंद्र सरकार पेश करे शपथ पत्र: हाईकोर्ट
इस दिशा में राज्य सरकार ने 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को भी निशुल्क वैक्सीन लगाए जाने के लिए केन्द्र सरकार से कई बार आग्रह किया था. केन्द्र ने इसे राज्य सरकारों पर छोड़ दिया. चूंकि कोरोना की दूसरी वेव में युवा, बच्चे एवं गर्भवती महिलाएं भी अधिक संख्या में संक्रमित हो रहे हैं. इसके चलते राज्य सरकार ने प्रदेशवासियों की जीवनरक्षा को सर्वाच्च प्राथमिकता देते हुए राज्य में इस आयु वर्ग (युवा पीढ़ी) के लिए सारा खर्च वहन करते हुए निशुल्क टीकाकरण की घोषणा की है और प्रदेश में टीकाकरण प्रारंभ भी हो गया है.
गहलोत ने पूर्व में मुख्यमंत्री सहायता कोष कोविड-19 राहत कोष में आगे बढ़कर सहयोग करने के लिए भामाशाहों, दानदाताओं एवं समस्त प्रदेशवासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि उनके इस समर्पण भाव से हम कोविड की पहली लहर का बेहतर प्रबंधन करने में कामयाब हुए.
कोरोना से सावधानी की दी सलाह
चित्तौड़गढ़. मॉडल कॉविड केयर सेंटर जो जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्था के भवन में संचालित हो रहा है. यहां कॉविड पॉजिटिव मरीजों के लिए सुबह शाम योगा क्लास सेंटर के इंचार्ज डॉक्टर लवकुश पाराशर द्वारा कराई जाती है तथा मरीजों के मनोरंजन के लिए टीवी, शतरंज आदि भी व्यवस्था है. मरीजों को नियमित सुबह नाश्ता खाना दोपहर का दोपहर की चाय एवं शाम का खाना दिया जाता है व पीने की पानी की पर्याप्त व्यवस्था है. 6 मई को सांयकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला कलेक्टर द्वितीय अंबालाल जी मीणा ने शाम को दिए जाने वाले भोजन का निरीक्षण किया. गायक कलाकार एवं एंकर अमित कुमार चेचानी ने अपने गीतों के माध्यम से कॉविड पॉजिटिव मरीजों का मनोरंजन किया.
पढ़ें: कोरोना से मौत प्राकृतिक आपदा नहीं है, यहां जानिए राजस्थान में क्या है मुआवजा के मापदंड...
कपासन में जिला कलेक्टर ने निर्देश दिए
चित्तौड़गढ़. जिला कलेक्टर ताराचंद मीणा शुक्रवार को कपासन पहुंचे जहां उन्होंने कोरोना महामारी रोकथाम को लेकर जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा की. इसके बाद जिला कलेक्टर स्वामी विवेकानंद राजकीय विद्यालय स्थित कोविड केयर सेंटर पहुंचे जहां उन्होंने व्यवस्थाएं देखकर अधिकारियों को निर्देशित किया. जिला कलेक्टर ने कोविड केयर सेंटर में बिजली, पानी, चिकित्सा सहित अन्य व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए.