चित्तौड़गढ़. जिले में केंद्र और राज्य सरकार दोनों की ओर से मेडिकल कॉलेज को मंजूरी दे दी गई है. जहां राज्य सरकार की ओर से जिले के बोजुंदा क्षेत्र में 47 बीघा जमीन को मेडिकल कॉलेज के नाम किया गया है. वहीं, मेडिकल कॉलेज जिले में जल्द शुरू हो इसके लिए पुराने महिला और बाल चिकित्सालय में सफाई का कार्य शुरू हुआ है.
बता दें कि यह बिल्डिंग अभी खाली पड़ी हुई है. इसमें मेडिकल कॉलेज शुरू हो सकता है. जिसे लेकर गुरुवार को जिले में जयपुर की मेडिकल टीम दौरा करेगी. वहीं, उम्मीद है कि टीम महिला और बाल चिकित्सालय के साथ ही सांवलिया चिकित्सालय और प्रस्तावित स्थान का भी दौरा करेगी.
पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में निवेश के लिए उत्सुक हैं अमेरिकी कंपनियां: यूएसआईएसपीएफ
मेडिकल टीम के दौरे से पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने महिला और बाल चिकित्सालय का दौरा किया. साथ ही अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. उन्होंने कहा कि वे स्वयं प्रस्ताव लेकर जिला कलेक्टर और पीएमओ के पास गए. जहां महिला और बाल चिकित्सालय का प्रस्ताव देते हुए बताया कि चिकित्सालय की पूरी बिल्डिंग खाली पड़ी हुई है. साथ ही कहा कि वहां जो भी सुविधा चाहिए, उसे आप हमें बताए.
जिला कलेक्टर और पीएमओ को प्रस्ताव देते हुए विधायक ने कहा कि जो भी आपके एक्सपर्ट हैं, उन्हें आप यहां दौरे के लिए लेकर आए. वहीं, उम्मीद जताई जा रही है कि इस मामले में मेडिकल टीम की ओर से रिपोर्ट देने के बाद केंद्रीय मेडिकल टीम भी जिले का दौरा करेगी. जिसके बाद अगर महिला और बाल चिकित्सालय के पुराने भवन को मंजूरी मिल जाती है, तो जल्द ही जिले में मेडिकल कॉलेज शुरू होगा.