ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: कपासन पुलिस स्टेशन में लगी आग, 12 वाहन जलकर राख - कपासन थाने में आग

चित्तौड़गढ़ के कपासन पुलिस थाने में रविवार को अज्ञात कारणों से आग लग गई. थाने में रखी दो चारपहिया और 10 बाइके आग की भेंट चढ़ गईं. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों और दमकल टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

fire in police station, चित्तौड़गढ़ न्यूज
कपासन पुलिस स्टेशन में लगी आग
author img

By

Published : Jan 5, 2020, 11:51 PM IST

कपासन (चित्तौड़गढ़). जिले के कपासन पुलिस थाने में रविवार को अज्ञात कारणों से आग लग गई. जिससे थाने में रखी दो गाड़ियां और 10 बाइकें जल गईं. जिसमें एक स्विफ्ट डिजायर, मारुती वेन और 10 से अधिक बाइक आग की भेंट चढ़ गई.

कपासन पुलिस स्टेशन में लगी आग

पढ़ें-अल्पसंख्यक वोट बैंक की चिंता छोड़ छोटे बच्चों पर ध्यान दें गहलोत : निर्मला सीतारमण

आग की सूचना पर थाने में उपस्थित सभी जवानों और अधिकारियों ने तत्तपरता दिखाते हुए आग बुझाने में जुट गए. इसी दौरान थाने के पीछे कब्रिस्तान में खड़े कुछ युवा भी दौड़ कर आए और आग पर काबू पाया. सूचना पर दमकल भी मौके पर पहुंचा. अगर सही समय पर आग की जानकारी नहीं मिलती या पुलिस कर्मी मुस्तैदी नहीं दिखाते तो वहां रखी सैकड़ों बाइक और अन्य गाड़ियां भी आग की भेंट चढ़ सकती थी.

कपासन (चित्तौड़गढ़). जिले के कपासन पुलिस थाने में रविवार को अज्ञात कारणों से आग लग गई. जिससे थाने में रखी दो गाड़ियां और 10 बाइकें जल गईं. जिसमें एक स्विफ्ट डिजायर, मारुती वेन और 10 से अधिक बाइक आग की भेंट चढ़ गई.

कपासन पुलिस स्टेशन में लगी आग

पढ़ें-अल्पसंख्यक वोट बैंक की चिंता छोड़ छोटे बच्चों पर ध्यान दें गहलोत : निर्मला सीतारमण

आग की सूचना पर थाने में उपस्थित सभी जवानों और अधिकारियों ने तत्तपरता दिखाते हुए आग बुझाने में जुट गए. इसी दौरान थाने के पीछे कब्रिस्तान में खड़े कुछ युवा भी दौड़ कर आए और आग पर काबू पाया. सूचना पर दमकल भी मौके पर पहुंचा. अगर सही समय पर आग की जानकारी नहीं मिलती या पुलिस कर्मी मुस्तैदी नहीं दिखाते तो वहां रखी सैकड़ों बाइक और अन्य गाड़ियां भी आग की भेंट चढ़ सकती थी.

Intro:कपासन-
थाने में रखी विभिन्न मुकदमो में जप्त गाडियो में अज्ञात कारणो से आग लग गई। पुलिस जवानो की मुस्तेद से आग पर काबु पाया ।Body:कपासन-
थाने में रखी विभिन्न मुकदमो में जप्त गाडियो में अज्ञात कारणो से आग लग गई। पुलिस जवानो की मुस्तेद से आग पर काबु पाया ।
स्थानीय पुलिस थाने में रखी विभिन्न मामलो मे जप्त गाडियो में सुबह अज्ञात कारणो कें चलते आग लग गई। थानाधिकारी आवास व पुलिस बैरक के मध्य विभिन्न मामले में जप्त वाहन रखे गये है। जिसमें सुबह 11 बजें के करीब अज्ञात कारणो के चलते उसमें आग लग गई । जिसमें एक स्वीप्टडिजायार, मारूती वेन व दस से अधिक बाइक आग की भेट चढ गई।आग की सूचना पर थाने में उपस्थित सभी जवान व अधिकारियो ने तत्तपरता दिखाते हुए आग पर काबु पाया।इसी दौरान थाने के पिछे कब्रीस्तान में खडे कुछ युवा भी दौड कर आये व आग पर काबु पाया। सूचना पर दमकल भी मौके पर पहुचा। यदि सही समय पर आग की जानकारी नही मिलती या पुलिस कर्मी मुस्तैदी नही दिखाते तो वहा रखी सैकडो बाइक अन्य गाडिया भी आग की भेट चढ सकती थी।Conclusion:बाइट-कुणाल गौतम कपासन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.