कपासन (चित्तौड़गढ़). जिले के कपासन पुलिस थाने में रविवार को अज्ञात कारणों से आग लग गई. जिससे थाने में रखी दो गाड़ियां और 10 बाइकें जल गईं. जिसमें एक स्विफ्ट डिजायर, मारुती वेन और 10 से अधिक बाइक आग की भेंट चढ़ गई.
पढ़ें-अल्पसंख्यक वोट बैंक की चिंता छोड़ छोटे बच्चों पर ध्यान दें गहलोत : निर्मला सीतारमण
आग की सूचना पर थाने में उपस्थित सभी जवानों और अधिकारियों ने तत्तपरता दिखाते हुए आग बुझाने में जुट गए. इसी दौरान थाने के पीछे कब्रिस्तान में खड़े कुछ युवा भी दौड़ कर आए और आग पर काबू पाया. सूचना पर दमकल भी मौके पर पहुंचा. अगर सही समय पर आग की जानकारी नहीं मिलती या पुलिस कर्मी मुस्तैदी नहीं दिखाते तो वहां रखी सैकड़ों बाइक और अन्य गाड़ियां भी आग की भेंट चढ़ सकती थी.