चित्तौड़गढ़. मुख्य सब्जी मंडी में आयोजित किए गए शिविर में लोगों उत्साह दिखाई नहीं दिखाया. करीब 5 घण्टे चले इस शिविर में 10 लोगों ने वैक्सीनेशन करवाया. जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार को दो स्थानों सब्जी मंडी परिसर और कुंभानगर के महेश भवन में वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया था.
इसमें सब्जी मंडी परिसर में आयोजित किया गए शिविर में सवेरे 6 बजे से 11 बजे तक कितने समय में मात्र 10 लोगों ने वैक्सीनेशन करवाया. इसके चलते प्रशासन की ओर से कोरोना को मात देने की उद्देश्य से लगाए जा रहे वैक्सीनेशन शिविरों में आज लोगों का उत्साह दिखाई नहीं दिखा.
सब्जी मंडी के अध्यक्ष सज्जनसिंह और अन्य व्यापारियों ने सब्जी मंडी में व्यापार कर रहे व्यापारियों से टीका लगाने का आग्रह भी किया लेकिन किसान वर्ग और व्यापारी वर्ग टीकाकरण के प्रति उत्साहित दिखाई नहीं दिये.
कई किसान यह कहते दिखाई दिए कि हमें इसकी आवश्यकता नहीं है. इसी के चलते 5 घंटे में मात्र 10 व्यक्तियों ने ही टीकाकरण करवाया और शहर से कोरोना को मात देने के लिए लगाए गए शिविर पर प्रश्नचिन्ह खड़ा किया है.