ETV Bharat / state

Chittorgarh Crime: सिलेंडर भराने के पैसे सट्टे में हारा, बहन ने तकादा किया तो बुरी तरह पीटा - Rajasthan hindi news

चितौड़गढ़ में सिलेंडर भरवाने के पैसे सट्टे में हार जाने पर बहन ने भाई से रुपये वापस मांगे (brother beaten up sister in chittorgarh) तो विवाद हो गया. इस पर भाई ने बहन पर जानलेवा हमला कर दिया.

brother beaten up sister in chittorgarh
brother beaten up sister in chittorgarh
author img

By

Published : Dec 25, 2022, 9:15 PM IST

चित्तौड़गढ़. शहर के भोईखेड़ा में झगड़े में एक महिला पर भाई ने ही जानलेवा हमला (brother beaten up sister in chittorgarh) कर दिया. बहन के रुपयों का तकादा करने पर भाई ने दांतली से उसपर जानलेवा हमला कर दिया. बुरी तरह से घायल बहन को जिला चिकित्सालय लाया गया. कोतवाली पुलिस हॉस्पिटल पहुंची और पीड़िता के बयान दर्ज किए.

दरअसल भगवती (30) पत्नी भेरूलाल भोई मायके में ही अलग मकान पर रहती है. उसके घर पर रसोई गैस खत्म हो गई थी. ऐसे में उसने शनिवार सुबह अपने भाई कन्हैयालाल को सिलेंडर भराने के लिए कहा. रिफिलिंग के पैसे देकर वह काम पर चली गई. शाम को जब भगवती ने अपने भाई से सिलेंडर के बारे में पूछा तो उसने कहा कि रिफिलिंग के पैसे सट्टे में हार गया है इसलिए सिलेंडर नहीं भरा पाया. जब पैसा आएगा तब दे देगा. इस बात को लेकर दोनों के बीच बहस हो गई.

पढ़ें. संतान नहीं होने पर पत्नी से मारपीट का आरोप, आरोपी पति की तलाश में जुटी पुलिस

विवाद बढ़ा तो कन्हैयालाल अपना आपा खो बैठा और दांतली, लकड़ी आदि से भगवती पर हमला बोल दिया. कन्हैयालाल ने लाठी-डंडा और पत्थर से भी उसे पीटा. जैसे ही कन्हैया लाल की पत्नी सीता को पता चला तो वह भागकर पहुंची और भगवती को अपने घर ले गई. भगवती देवी के अनुसार जाने से पहले वह उसके परिवार को खत्म करने की धमकी दे गया था. इस कारण वह रात को अपने घर से बाहर निकली और हालत गंभीर होने के कारण सुबह कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई. परिवार के लोग उसे जिला चिकित्सालय लेकर गए.

भगवती ने बताया कि वह अपनी मां को भी इसी प्रकार पीटता है लेकिन अब उसने उस पर भी हाथ उठा दिया. थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और आरोपी की तलाश की जा रही है.

चित्तौड़गढ़. शहर के भोईखेड़ा में झगड़े में एक महिला पर भाई ने ही जानलेवा हमला (brother beaten up sister in chittorgarh) कर दिया. बहन के रुपयों का तकादा करने पर भाई ने दांतली से उसपर जानलेवा हमला कर दिया. बुरी तरह से घायल बहन को जिला चिकित्सालय लाया गया. कोतवाली पुलिस हॉस्पिटल पहुंची और पीड़िता के बयान दर्ज किए.

दरअसल भगवती (30) पत्नी भेरूलाल भोई मायके में ही अलग मकान पर रहती है. उसके घर पर रसोई गैस खत्म हो गई थी. ऐसे में उसने शनिवार सुबह अपने भाई कन्हैयालाल को सिलेंडर भराने के लिए कहा. रिफिलिंग के पैसे देकर वह काम पर चली गई. शाम को जब भगवती ने अपने भाई से सिलेंडर के बारे में पूछा तो उसने कहा कि रिफिलिंग के पैसे सट्टे में हार गया है इसलिए सिलेंडर नहीं भरा पाया. जब पैसा आएगा तब दे देगा. इस बात को लेकर दोनों के बीच बहस हो गई.

पढ़ें. संतान नहीं होने पर पत्नी से मारपीट का आरोप, आरोपी पति की तलाश में जुटी पुलिस

विवाद बढ़ा तो कन्हैयालाल अपना आपा खो बैठा और दांतली, लकड़ी आदि से भगवती पर हमला बोल दिया. कन्हैयालाल ने लाठी-डंडा और पत्थर से भी उसे पीटा. जैसे ही कन्हैया लाल की पत्नी सीता को पता चला तो वह भागकर पहुंची और भगवती को अपने घर ले गई. भगवती देवी के अनुसार जाने से पहले वह उसके परिवार को खत्म करने की धमकी दे गया था. इस कारण वह रात को अपने घर से बाहर निकली और हालत गंभीर होने के कारण सुबह कोतवाली पुलिस को सूचना दी गई. परिवार के लोग उसे जिला चिकित्सालय लेकर गए.

भगवती ने बताया कि वह अपनी मां को भी इसी प्रकार पीटता है लेकिन अब उसने उस पर भी हाथ उठा दिया. थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और आरोपी की तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.