ETV Bharat / state

Chittorgarh Police Big Action : इनामी बदमाश मोग्या गिरफ्तार, पुलिस पर फायरिंग कर हुआ था फरार - ETV Bharat Rajasthan News

चित्तौड़गढ़ के बड़ीसादड़ी में सीआई पर फायरिंग करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार (Chittorgarh Police Big Action) कर लिया है. आरोपी पर नीमच जिले में जेल तोड़ कर फरार होने का मुकदमा भी चल रहा है.

इनामी बदमाश मोग्या गिरफ्तार
इनामी बदमाश मोग्या गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 28, 2022, 8:43 PM IST

चित्तौड़गढ़. मध्यप्रदेश के नीमच जिले में जेल तोड़ कर फरार होने और चित्तौड़गढ़ जिले में बड़ीसादड़ी सीआई पर फायर करने के मामले में फरार चल रहा 2 राज्यों का वांछित इनामी बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गया. आरोपी पर नीमच पुलिस की और से पांच हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है. बड़ीसादड़ी थाना पुलिस ने इसे राजसमंद पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार (Chittorgarh Police Big Action) किया है. इसके अलावा पुलिस ने एक अन्य बदमाश को भी गिरफ्तार किया है.

सीआई कैलाशचंद्र सोनी ने बताया कि लम्बे समय से फरार इनामी और बड़ीसादड़ी थाने के टॉप 10 सूची में वांछित आरोपी पंकज पुत्र रामनारायण मोग्या को गिरफ्तार किया है. इसे राजसमंद जिले के देलवाड़ा थाना इलाके के कोटड़ी वापड़ा गांव से गिरफ्तार किया गया है. आरोपित पंकज मोग्या नीमच जिले के कनावटी जेल में मादक पदार्थों की तस्करी के मामलों में बन्द था, जहां से वह जेल तोड़ कर भाग गया था. इस पर नीमच पुलिस की ओर से इनाम घोषित किया गया था.

यह भी पढ़ें- Jaipur Police Big Action : नकबजन गैंग का पर्दाफाश, नशे का शौक पुरा करने के लिए चोरी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

सीआई पर फायर कर हुआ था फरार : जानकारी में सामने आया कि गत वर्ष इस आरोपित के निकुम्भ थाना इलाके में आने की सूचना मिली थी. इस पर तत्कालीन बड़ीसादड़ी थानाधिकारी रामरूप मीणा ने जाप्ते के साथ आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी थी. जहां वह पुलिस पर फायर कर फरार हो गया था.

लूट और नकबजनी में वांछित आरोपी बंदूक के साथ गिरफ्तार : वांछित आरोपी राजू पुत्र भंवरलाल कालबेलिया के खिलाफ पूर्व के लूट और नकबजनी के प्रकरण दर्ज हैं. पुलिस ने इसे सोमवार को गिरफ्तार कर बिना लाईसेन्स की एक टोपीदार बंदूक बरामद की है.

चित्तौड़गढ़. मध्यप्रदेश के नीमच जिले में जेल तोड़ कर फरार होने और चित्तौड़गढ़ जिले में बड़ीसादड़ी सीआई पर फायर करने के मामले में फरार चल रहा 2 राज्यों का वांछित इनामी बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गया. आरोपी पर नीमच पुलिस की और से पांच हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है. बड़ीसादड़ी थाना पुलिस ने इसे राजसमंद पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार (Chittorgarh Police Big Action) किया है. इसके अलावा पुलिस ने एक अन्य बदमाश को भी गिरफ्तार किया है.

सीआई कैलाशचंद्र सोनी ने बताया कि लम्बे समय से फरार इनामी और बड़ीसादड़ी थाने के टॉप 10 सूची में वांछित आरोपी पंकज पुत्र रामनारायण मोग्या को गिरफ्तार किया है. इसे राजसमंद जिले के देलवाड़ा थाना इलाके के कोटड़ी वापड़ा गांव से गिरफ्तार किया गया है. आरोपित पंकज मोग्या नीमच जिले के कनावटी जेल में मादक पदार्थों की तस्करी के मामलों में बन्द था, जहां से वह जेल तोड़ कर भाग गया था. इस पर नीमच पुलिस की ओर से इनाम घोषित किया गया था.

यह भी पढ़ें- Jaipur Police Big Action : नकबजन गैंग का पर्दाफाश, नशे का शौक पुरा करने के लिए चोरी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

सीआई पर फायर कर हुआ था फरार : जानकारी में सामने आया कि गत वर्ष इस आरोपित के निकुम्भ थाना इलाके में आने की सूचना मिली थी. इस पर तत्कालीन बड़ीसादड़ी थानाधिकारी रामरूप मीणा ने जाप्ते के साथ आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी थी. जहां वह पुलिस पर फायर कर फरार हो गया था.

लूट और नकबजनी में वांछित आरोपी बंदूक के साथ गिरफ्तार : वांछित आरोपी राजू पुत्र भंवरलाल कालबेलिया के खिलाफ पूर्व के लूट और नकबजनी के प्रकरण दर्ज हैं. पुलिस ने इसे सोमवार को गिरफ्तार कर बिना लाईसेन्स की एक टोपीदार बंदूक बरामद की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.